नागदा। 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम के बाद जिले व प्रदेश की मेरिट लिस्ट में नागदा-खाचरौद की छात्राएँ प्रथम स्थान पर रही। 96.4 प्रतिशत अंक लाकर प्रदेश की मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान पर रही खाचरौद के राज राजेेंद विद्या मंदिर की कॉमर्स संकाय की छात्रा प्रिंसी खेमसरा निवासी गणेश देवली खाचरौद ने प्रदेशभर में खाचरौद का मान बढ़ाने पर खाचरौद नपाध्यक्ष गोविंद भरावा ने उन्हें एक दिन का नपाध्यक्ष बनाकर सम्मानित करने कि घोषणा की है। इसी कक्षा 10वीं में नागदा व खाचरौद तीन छात्राएं अंजली पिता जीवनसिंह राणा, कोमल कंवर पिता चतरसिंह शेखावत, देवांशी बाग ने 96.8 प्रतिशत अंक लाकर उज्जैन जिले में नागदा-खाचरौद विधानसभा का मान बढ़ाया है। नागदा की बिरलाग्राम सी-ब्लॉक टापरी क्षेत्र के एक छोटे से मकान में रहने वाली भारत कॉमर्स स्कूल की छात्रा कोमल अपने सिक्योरिटी गार्ड पिता चतरसिंह शेखावत का आईएएस बनने का सपना पूरा करना चाहती हैं। खाचरौद के राज राजेंद्र विद्या मंदिर की छात्रा देवांशी बाग आगे चलकर सीए बनना चाहती है। बटलावदी निवासी अंजली भी आगे चलकर आईएएस बनना चाहती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved