• img-fluid

    96.4 प्रतिशत अंक लाकर प्रदेश टॉपर बनी खाचरौद की प्रिंसी

  • May 26, 2023

    • एक दिन की नपाध्यक्ष बनाकर करेंगे सम्मानित-सिक्योरिटी गार्ड की बेटी बनी 10वीं जिला टॉपर

    नागदा। 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम के बाद जिले व प्रदेश की मेरिट लिस्ट में नागदा-खाचरौद की छात्राएँ प्रथम स्थान पर रही। 96.4 प्रतिशत अंक लाकर प्रदेश की मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान पर रही खाचरौद के राज राजेेंद विद्या मंदिर की कॉमर्स संकाय की छात्रा प्रिंसी खेमसरा निवासी गणेश देवली खाचरौद ने प्रदेशभर में खाचरौद का मान बढ़ाने पर खाचरौद नपाध्यक्ष गोविंद भरावा ने उन्हें एक दिन का नपाध्यक्ष बनाकर सम्मानित करने कि घोषणा की है। इसी कक्षा 10वीं में नागदा व खाचरौद तीन छात्राएं अंजली पिता जीवनसिंह राणा, कोमल कंवर पिता चतरसिंह शेखावत, देवांशी बाग ने 96.8 प्रतिशत अंक लाकर उज्जैन जिले में नागदा-खाचरौद विधानसभा का मान बढ़ाया है। नागदा की बिरलाग्राम सी-ब्लॉक टापरी क्षेत्र के एक छोटे से मकान में रहने वाली भारत कॉमर्स स्कूल की छात्रा कोमल अपने सिक्योरिटी गार्ड पिता चतरसिंह शेखावत का आईएएस बनने का सपना पूरा करना चाहती हैं। खाचरौद के राज राजेंद्र विद्या मंदिर की छात्रा देवांशी बाग आगे चलकर सीए बनना चाहती है। बटलावदी निवासी अंजली भी आगे चलकर आईएएस बनना चाहती है।



    विधायक ने की लैपटाप देने की घोषणा, पूर्व विधायक ने भी किया स्वागत
    इधर, प्रदेश व जिला मेरिट टापर के घर नेता भी पहुँचे। विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने खाचरौद पहुंचकर स्टेट मेरिट टॉपर प्रिंसी व जिला टॉपर देवांशी का स्वागत किया। विधायक ने स्टेट मेरिट टॉपर प्रिंसी को लैपटॉप देने की घोषणा भी की है, वहीं पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत ने भी सभी टॉपरों के निवास पर पहुंचकर स्वागत किया।

    Share:

    उज्जैन जिले में हुआ महाकाल का चमत्कार

    Fri May 26 , 2023
    पुराने तालाब से निकली महाकाल रूपी शिव प्रतिमा को देख ग्रामीण मान रहे हैं विशेष संयोग उज्जैन। जिले के एक पुराने सूखे तालाब में निकले शिवलिंग महाकाल शिवलिंग के रूप में दिखाई दे रहे हैं। शिवलिंग पर नक्काशीदार श्रृंगार भी किया गया है। गांव के एक ग्रामीण को जमीन में दबी हुई और ऊपरी सतह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved