भोपाल। विधानसभा चुनाव से पहले मप्र भाजपा में चली रही बदलाव की अटकलों पर विराम लगाने में भाजपा हाईकमान असमंजस की स्थिति में है। भोपाल के बाद गुरुवार देर रात तक दिल्ली में भी बैठकों का दौर चलता रहा, लेकिन पार्टी नेतृत्व किसी तरह का निर्णय नहीं ले सका है। हालांकि भाजपा आलाकमान अगले 4 दिन के भीतर मप्र में चल रहा आंतरिक विवाद का समाधान चाहता है। क्योंकि 30 मई से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9 साल के कार्यकाल पर शुरू किए जा रहे विशेष संपर्क अभियान के दौरान पार्टी किस तरह का सियासी फेरबदल करने को तैयार नहीं है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि मप्र मामले में गुुरुवार को दिल्ली में निर्णय लगभग हो चुका था, लेकिन ऐनवक्त पर संघ की ओर से दखल दे दिया है। जिसमें किसी भी निर्णय पर फिर से विचार करने को कहा है। ऐसे में ऐसी संभावना है कि अगले कुछ दिनों के भीतर मप्र पर फैसला लिया जा सकता है। अभी तक यह तस्वीर साफ है कि पार्टी सिर्फ मप्र में संगठन स्तर ही कुछ बदलाव करना चाहती है। हालांकि इस पर भी अभी तक खींचतान जारी है।
वीडी से मिले नरोत्तम
राजधानी भोपाल में शुक्रवार सुबह गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात करने उनके निवास पहुंचे। मुलाकात से पहले मिश्रा ने कहा कि यह मुलाकात सौजन्य है।
तीन दिन दिल्ली में रहेंगे शिवराज… 28 को लौटेंगे
मप्र को लेकर में चल रहे सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रात दिल्ली जाएंगे। वे शनिवार को नीति आयोग की गवर्निंग बॉडी बैठक में हिस्सा लेंगे। रात्रि विश्राम दिल्ली में ही करेंगे। अगले दिन 28 मई को नए संसद भवन के लोकार्पण समारोह में हिस्सा लेंगे। रविवार को भोपाल लौटेंगे। तीन दिवसीय प्रवास के दौरान वे पार्टी नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं। उनका दिल्ली दौरा सियासी मायने में अहम माना जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved