img-fluid

मोबाइल लूटने वाली नाबालिगों की गैंग पकड़ाई, एक दर्जन लूट कबूलीं

May 26, 2023

एक नाबालिग 500 रुपए में एक्टिवा देता था किराए पर गांजे का करते हैं नशा

इन्दौर। क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने मोबाइल (Mobile) लूटने वाली नाबालिगों की गैंग के दो सदस्यों को पकड़ा, जबकि तीन आरोपी फरार हैं। आरोपियों ने एक दर्जन मोबाइल लूटना कबूल किया है। दो मामलों में पुलिस ने आरोपियों से मोबाइल जब्त कर लिए हैं। कई मामलों में थानों में शिकायत नहीं मिलने से वारदातों का खुलासा होने में परेशानी हो रही है।


शहर में मोबाइल लूट की घटनाएं रोजाना सामने आती हैं, लेकिन इस बार क्राइम ब्रांच के हाथ नाबालिगों की गैंग के दो सदस्य लगे हैं। दोनों बाणगंगा के रहने वाले हैं। दो दिन पहले इन लोगों ने कुम्हारखाड़ी के पास गाड़ी खड़ी कर लघुशंका करने जा रहे अनुराग यादव से मोबाइल छीन लिया था। मामले में बाणगंगा थाने में लूट का केस दर्ज हुआ था। आरोपी एक्टिवा से आए थे। क्राइम ब्रांच ने दोनों नाबालिगों को यादव का मोबाइल बेचने के दौरान पकड़ा और मोबाइल भी जब्त कर लिया। दोनों को बाणगंगा पुलिस को सांैपा गया है। आरोपियों ने बाणगंगा और भागीरथपुरा क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक मोबाइल लूटने की वारदातें कबूली हैं, लेकिन कई मामलों में थानों में रिपोर्ट ही दर्ज नहीं है। आरोपियों ने बताया कि उनका पांच लोगों का गिरोह है और सभी नाबालिग हैं। ये सभी गांजे का नशा करते हैं और उसके लिए मोबाइल लूटते हैं। एक आरोपी तो 500 रुपए में अपनी एक्टिवा लूट के लिए किराए पर देता था। यह एक्टिवा भी पुलिस ने जब्त कर ली। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है, ताकि अन्य घटनाओं में लूटे गए मोबाइल बरामद किए जा सकें।

Share:

अफ्रीकी स्वाइन फीवर से मेघालय में 117 सूअरों की मौत, चार जिलों के 11 गांव प्रभावित

Fri May 26 , 2023
शिलॉन्ग। अफ्रीकी स्वाइन फीवर (ASF) के कारण मेघालय में कम से कम 117 सूअरों की मौत हो गई है। पशु चिकित्सा और पशुपालन विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पश्चिमी गारो हिल्स जिले के डालू में एक सरकारी खेत में करीब पचास सूअरों की मौत हो गई, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved