संत नगर। उप नगर में पिछले दिनों भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा करीब दो दर्जन सड़क गलियों के डामरीकरण का भूमि पूजन किया गया था इसके बाद सड़क बनाने वाले ठेकेदार दिन रात सड़क निर्माण कार्य में जुटे हुए हैं क्योंकि विधायक ने उन्हें समय सीमा में कार्य करने की चेतावनी देते हुए उन पर जुर्माना लगाने की बात भी कही थी। बी न्यू क्षेत्र में इन सड़कों का डामरीकरण कार्य पूर्ण हो गया है। भाजपा नेता रामेश्वर शर्मा का आभार व्यक्त किया है आभार व्यक्त करने वालों में कमल विधानी, चंदू इसरानी, गुलाब जेठानी, मनीष बागवानी, रामू केवट, महेश खटवानी आदि शामिल है।
सड़क क्वालिटी की जिम्मेदारी अफसरों पर
विधायक रामेश्वर शर्मा ने सड़क क्वालिटी की जिम्मेदारी नगर निगम अफसरों पर छोड़ रखी है उन्होंने कहा कि अगर सड़क समय सीमा पूर्व उखड़ गई तो इसके जिम्मेदार नगर निगम के अफसर रहेंगे। हालांकि क्षेत्र के नागरिकों का कहना है कि सड़क डामरीकरण की मात्र 2-3 इंच परत बिछाई जा रही है जिससे पहली वर्षा में उसका उखडऩा संभावित है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved