• img-fluid

    प्राधिकरण के निर्माणाधीन प्रोजेक्टों में 24 ही घंटे होंगे काम

  • May 25, 2023

    चार फ्लायओवरों के साथ दोनों आईएसबीटी, स्विमिंग पूल सहित अन्य प्रोजेक्ट तय समयसीमा में करेंगे पूरे

    इंदौर। तय समय सीमा में प्राधिकरण अपने प्रोजेक्टों को पूरा करवाने में जुटा है। इनमें से कुछ के लोकार्पण चुनाव से पहले करवाने के भी प्रयास किए जा रहे हैं। नतीजतन अब 24 ही घंटे इन प्रोजेक्टों में काम शुरू करवा दिया है। दिन के साथ-साथ अब रात की शिफ्ट में भी काम होने लगे। चार निर्माणाधीन फ्लायओवरों के साथ दो आईएसबीटी, अंतर्राष्ट्रीय स्वीमिंग पुल, ऑडिटोरियम सहित अन्य प्रोजेक्टों की रात में भी मॉनिटरिंग शुरू की गई है। वर्तमान में प्राधिकरण द्वारा चार फ्लायओवरों का निर्माण शुरू करवाया है। वहीं सुपर कॉरिडोर पर कुमेर्डी के साथ नायता-मूंडला में आईएसबीटी, वहीं पिपल्याहाना में स्पोटर््स कॉम्प्लेक्स और अंतर्राष्ट्रीय स्वीमिंग पुल के अलावा  राजेन्द्र नगर क्षेत्र में ऑडिटोरियम को तैयार किया जा रहा है। इनमें से कुछ प्रोजेक्टों का लोकार्पण मुख्यमंत्री के हाथों विधानसभा चुनाव से पहले करवाने का लक्ष्य रखा गया है।


    इस निर्माणाधीन ऑडिटोरियम का नाम भी स्वरकोकिला स्व. लता मंगेश्कर सभागृह रखे जाने के प्रस्ताव को भी कल प्रभारी मंत्री की मौजूदगी में हुई जिला योजना समिति की बैठक में किया गया। प्राधिकरण द्वारा इस ऑडिटोरियम का निर्माण कुछ वर्ष  पूर्व किया गया था, जिसका अभी तक कोई उपयोग नहीं हो पाया और अब उसमें बचे हुए कार्य कराए जा रहे हैं। प्राधिकरण अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा का कहना है कि कल फूटी कोठी चौराहा पर बन रहे फ्लायओवर का नामकरण भी संत सेवालाल पर करने का प्रस्ताव अनुमोदित किया गया। श्री चावड़ा के मुताबिक अब प्राधिकरण के सभी निर्माणाधीन प्रोजेक्टों में 24 ही घंटे काम चलेगा। रात और दिन काम चलाने का मकसद यह है ताकि तय समय सीमा में इन प्रोजेक्टों को पूरा किया जा सके। अभी मानसून के कारण भी चूंकि काम प्रभावित होंगे, लिहाजा उसके पहले गति बढ़वाई गई है और रात में भी इन सभी प्रोजेक्टों पर काम शुरू हो गया, जिसकी मॉनिटरिंग उनके और अधिकारियों द्वारा लगातार की जा रही है। प्राधिकरण सीईओ आरपी अहिरवार के मुताबिक चारों फ्लायओवरों के साथ दोनों आईएसबीटी, अंतर्राष्ट्रीय स्वीमिंग पुल सहित ऑडिटोरियम के काम ठेकेदार फर्मों से तय समय पर करवाए जाएंगे।

    एक हजार प्रकरण निराकृत – बाबुओं का किया सम्मान भी

    अभी प्राधिकरण लगातार लम्बित प्रकरणों के निराकरण में तो जुटा ही है, वहीं मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत भी लम्बित प्रकरणों का निराकरण तत्परता से कराया जा रहा है। अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा के मुताबिक विभिन्न हितग्राहियों को संबंधित कागजात सौंपे जा रहे हैं और एक हजार प्रकरणों का निराकरण इस अभियान के तहत कल तक कर दिया था। लिहाजा त्वरित काम करने वाले बाबुओं से लेकर अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जा रहा है। कल सहायक सम्पदा अधिकारी हेमंत उपाध्याय और लिपिकद्वय वीरेन्द्र पाल एवं राम विवरेकर को सम्मानित किया गया। प्राधिकरण उपाध्यक्ष राकेश शुक्ला (गोलू) के मुताबिक उनके पास भी प्राधिकरण से जुड़ी समस्याओं को लेकर जो नागरिक-कार्यकर्ता आते हैं उनके भी विधि संगत कार्यों को तत्परता से निराकृत करवाया जा रहा है।

    Share:

    फेसबुक पर दोस्ती, शादी का झांसा दे युवती से किया दुष्कर्म

    Thu May 25 , 2023
    बलात्कार के एक अन्य मामले में युवती ने आरोपी पर केस दर्ज कराया इन्दौर। शहर में कल अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शोषण का शिकार हुई पीडि़ताओं ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराए हैं। पहले मामले में फेसबुक दोस्त ने तो वहीं दूसरे मामले में युवक ने पीडि़ता को शादी का झांसा देकर शोषण किया। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved