• img-fluid

    विकास प्राधिकरण का 250 करोड़ का बजट हुआ पारित

  • May 25, 2023

    • कमजोर आय वर्ग के लिए नई आवासीय योजना बनेगी-महाकाल वाणिज्यिक केन्द्र में निर्मित 32 फ्लेटों का होगा निराकरण

    उज्जैन। विकास प्राधिकरण उज्जैन का वर्ष 2023-24 का बजट संचालक मंडल की बैठक में पारित किया गया। इस दौरान 250 करोड़ के बजट की स्वीकृति दी गई तथा निर्णय लिया गया कि कमजोर आय वर्ग के लोगों के लिए नई आवसीय योजना बनाई जाएगी। विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्याम बसंल की अध्यक्षता में बुधवार को प्राधिकरण संचालक मण्डल की बैठक रखी गई। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप सोनी ने बताया कि बैठक में प्राधिकरण का आगामी वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 250 करोड़ की आय एवं 228 करोड़ के व्यय की मंजूरी दी गई। इस प्रकार लगभग 22 करोड़ के लाभ का बजट प्रस्तुत हुआ।


    बैठक में नवीन आवासीय योजना टी.डी.एस. 3 ग्राम नीमनवासा, लालपुर, नागझिरी एवं धतरावदा एवं टी.डी.एस. 4 नीमनवासा एवं कोठी महल में नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम के अंतर्गत धारा 50(3) में की गई कार्यवाही की पुष्टि एवं आगामी कार्य योजना तैयार करने की मंजूरी दी गई। प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं त्रिवेणी विहार, क्षिप्रा विहार, वसंत विहार, महानंदा नगर, महाकाल वा.के., में विभिनन आकार के भूखण्डों एवं भवनों के निराकरण को कहा गया। एक अन्य प्रकरण में प्राधिकरण के दो कर्मचारियों की मृृत्यु उपरांत उनके आश्रितों की अनुकम्पा नियुक्ति की पुष्टि की गई। महाकाल वाणिज्यिक केन्द्र येाजना में निर्मित किये गये 32 फ्लेटों के निराकरण के लिए संचालक मण्डल द्वारा स्वीकृृति प्रदान की गई। बैठक में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने सुझाव दिया कि भविष्य में आने वाली नवीन योजनाओं में छोटे-छोटे पार्कों के स्थान पर बड़े बड़े पार्क बनाये जाएं जिससे कालोनी के लोगों एवं बच्चों को खेलने के लिये बड़े स्थान मिल सके। बैठक में निगमायुक्त रोशन कुमार, वनमण्डल अधिकारी श्रीमती किरण, नगर तथा ग्राम निवेश विभाग के संयुक्त संचालक विष्णु खरे, नीरज पाण्डे, कार्यपालन यंत्री के.सी.पाटीदार, राकेश गुप्ता, लेखा अधिकारी नानबाई जामरा आदि मौजूद रहे।

    Share:

    उज्जैन अवैध कालोनियों की राजधानी..लेकिन अब हो रही है वैध

    Thu May 25 , 2023
    सरकार ने चुनावी चक्कर में अवैध कालोनियो ंको वैध किया लेकिन वैध कालोनी काटने वाले कालोनाईजरों को देना पड़ते हैं 17 तरह के टैक्स उज्जैन। एक से बढ़कर एक लोक लुभावनी चुनावी घोषणाएं की जा रही हैं, जिसके चलते सरकारी खजाने की तो बैंड बजना ही है, वहीं अवैध कार्यों को वैध किए जाने का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved