नई दिल्ली (New Delhi)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) तीन देशों का दौरा करने के बाद आज भारत लौट आए हैं। प्रधानमंत्री मोदी का विमान गुरुवार सुबह दिल्ली के पालम एयरपोर्ट (Palam Airport) पर उतरा। इस दौरान पीएम मोदी के स्वागत के लिए बीजेपी (BJP) के नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा हुआ था। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पीएम मोदी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंचे हुए थे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इशारों-इशारों में विपक्ष पर तंज भी कसा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर ऑस्ट्रेलिया की लोकतांत्रिक परंपरा का जिक्र किया तो वहीं इशारों में विपक्ष को भी सुना दिया। उन्होंने कहा कि सिडनी में भारतीय समुदाय का जो कार्यक्रम में था, उसमें ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री, सांसद, विपक्षी दलों के नेता भी शामिल थे। उन्होंने कहा, ‘यह लोकतंत्र की ताकत है। उन सभी लोगों ने साथ मिलकर भारतीय समुदाय की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने किसी का जिक्र तो नहीं किया, लेकिन उनका इशारा साफ था। उन्होंने ऐसे वक्त में यह बात कही है, जब नए संसद भवन के उद्घाटन का 19 विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं। इस तरह पीएम नरेंद्र मोदी ने जब ऑस्ट्रेलिया के विपक्ष के भी कार्यक्रम में रहने की बात कही तो उन्होंने एक तरह से भारत में विपक्षी दलों के बायकॉट पर भी निशाना साध दिया।
Thankful for the warm welcome at Delhi airport. https://t.co/RwsWaDsCl1
— Narendra Modi (@narendramodi) May 25, 2023
बता दें कि प्रधानमंत्री ने अपने दौरे की शुरुआत जापान से की थी। वह वहां जी-7 देशों के समिट में शामिल हुए थे। इसके बाद वह पापुआ न्यू गिनी पहुंचे थे। इस द्वीपीय देश की यात्रा रणनीतिक और कूटनीतिक लिहाज से बेहद अहम है। इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गए थे। इस दौरान उन्होंने वहां के पीएम एंथनी अल्बनीज समेत विपक्ष के कई नेताओं से भी मुलाकात की। यही नहीं भारतीय समुदाय की ओर से आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने अपने दौरे का एक-एक क्षण देश के हित में लगाने का प्रयास किया।
उन्होंने कोरोना काल में दूसरे देशों को वैक्सीन देने की आलोचना करने वालों को भी जवाब दिया। पीएम मोदी ने कहा कि वे हमारी आलोचना करते थे कि दूसरे देशों को टीका क्यों दे रहे हैं। यह याद रखना चाहिए कि हम बुद्ध और गांधी का देश हैं। हम तो अपने दुश्मनों का भी ख्याल रखते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया भारत की आवाज को सुनना चाहता है। भारतीयों को अब गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलना चाहिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved