• img-fluid

    G20: श्रीनगर में खुलकर घूमे विदेशी मेहमान, प्राकृतिक सौंदर्य को निहारा, बेफ्रिक होकर की खरीदारी

  • May 25, 2023

    श्रीनगर (Srinagar)। श्रीनगर (Srinagar) में जी20 (G20) की तीसरी पर्यटन कार्य समूह की तीन दिवसीय बैठक (Three day meeting of 3rd Tourism Working Group) के अंतिम दिन बुधवार को यहां आए विदेशी प्रतिनिधियों (foreign representatives) ने जी भरकर कश्मीर के प्राकृतिक और ऐतिहासिक स्थलों (natural and historical places of Kashmir) का लुत्फ (Enjoyed) उठाया। उन्होंने मशहूर पर्यटन स्थलों का दौरा किया तो बाजार में बेफ्रिक होकर खरीदारी भी की। इसके साथ ही यह बैठक खुशनुमा माहौल में संपन्न हो गई।

    इस दौरान यहां पहुंचे प्रतिनिधियों के माध्यम से दुनिया ने अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीर में आए बदलाव को महसूस किया। यहां हुए विकास के काम बता रहे हैं कि आतंकवाद अब पीछे छूट चुका है। विदेशी प्रतिनिधि सकारात्मक संदेश लेकर अपने यहां जाएंगे। इससे कश्मीर को लेकर पाकिस्तान के दुष्प्रचार पर भी रोक लगेगी।

     

    विदेशी प्रतिनिधियों ने बुधवार को कश्मीर के सुहावने मौसम का खुलकर आनंद लिया। शहर में हो रही बूंदाबांदी के बीच यह प्रतिनिधि छाते लगाकर नव पुनर्निर्मित पोलो व्यू मार्केट पहुंचे। चेहरों पर एक संतुष्टि की मुस्कुराहट लिए यह प्रतिनिधि कश्मीर की पारम्परिक हस्तकला और हस्तकरघा वाली दुकानों पर गए और यहां हस्त निर्मित वस्तुओं की खरीदारी की। उनका कहना था कि कश्मीर एक ऐसी जगह है जहां एक बार जरूर आना चाहिए और कश्मीर में पर्यटन की काफी संभावनाएं हैं।


    दिल्ली स्थित सिंगापुर हाई कमीशन से आए प्रतिनिधि अब्राहम ने कश्मीर के अपने अनुभव को अद्भुत बताया। कहा, यह एक खूबसूरत जगह है। कुछ कृषि उत्पाद, शहद, ड्राई फ्रूट्स बेहद लाजवाब हैं। कश्मीर में पर्यटन से संबंधित सवाल पर उन्होंने कहा, यह सबसे अच्छी जगह में से एक है। स्कीइंग, पर्वतारोहण, ट्रेकिंग, आदि जैसी बहुत सारी साहसिक गतिविधियों के अलावा यहां हाउसबोट में ठहरना और शिकारा राइड अलग तरह का अनुभव है।

     

    जी20 पर पूरे विश्व के लोगों की नजर थी। जो यहां आए उन्होंने जमीनी स्थिति को खुद अनुभव किया और वो दोबारा भी आना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि लोगों को टेलीविजन न्यूज में कश्मीर देखने की बजाय यहां आकर देखना चाहिए। यहां के नजारे मनमोह लेने वाले नाइजीरिया से आई गोरोथी ने कहा कि मैं यहां अपने देश का प्रतिनिधित्व करने आई हूं।

    यहां के नजारे मन मोह लेने वाले हैं। कई जगह हम घूमे और अच्छा अनुभव रहा। उन्होंने जी20 बैठक को लेकर कहा कि हमने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक अच्छे रोडमैप को तैयार किया है जोकि न केवल कश्मीर बल्कि देश भर के लिए फायदेमंद साबित होगा। कश्मीर में पर्यटन की संभावनाओं को लेकर गोरोथी ने कहा, “यहां बहुत संभावनाएं हैं। जितना हमने देखा अच्छा लगा।

    कश्मीरी पोशाक में फोटो खिंचवाईं
    इससे पहले सुबह यह प्रतिनिधि श्रीनगर की डल झील के किनारे स्थित प्रसिद्ध मुग़ल गार्डन , निशात बाग गए और वहां की सुंदरता का आनंद लिया। हरे भरे ऊंचे चिनार के पेड़ों के बीच यह प्रतिनिधि टहलते दिखे और कइयों ने तो कश्मीरी पारंपरिक लिबास में तस्वीरें भी खिचाईं। मिली जानकारी के अनुसार सुबह के समय कुछ प्रतिनिधियों ने ललित होटल के बाग में सुहावने मौसम के बीच योग का आनंद लिया और कुछ ने रॉयल स्प्रिंग गोल्फ कोर्स में गोल्फ भी खेला।

    उम्मीद से परे है यह जगह
    स्पेन के पर्यटन मंत्रालय के प्रतिनिधि फेलिक्स डि-पैज ने कहा कि कश्मीर एक ऐसी जगह है जोकि वास्तव में देखने लायक है। यह जगह उम्मीद से परे हैं, मेरा यहां का पहला दौरा है और उम्मीद करता हूं आखिरी नहीं होगा। जी20 बैठक संबंधी उन्होंने कहा, यह सिर्फ पहला कदम है। क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। गर्मियों और सर्दियों के समय में शानदार परिदृश्य हैं। अगर चीजें सही चलेंगी तो पर्यटक यहां आएंगे, खासकर विदेशी पर्यटक। फेलिक्स ने कहा कि मेरा अपने देश वासियों को संदेश रहेगा कि भारत में कई खूबसूरत शहर हैं वहां घूमने जाएं और उस सूची में कश्मीर को भी शामिल करें।

    Share:

    19 विपक्षी दलों ने की नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के बहिष्कार की घोषणा

    Thu May 25 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। विपक्ष (Opposition) के 19 दलों ने घोषणा (19 parties announced) की है कि वे संसद के नए भवन (new parliament building) के उद्घाटन समारोह (opening ceremony) का सामूहिक रूप से बहिष्कार (mass boycott) करेंगे। विपक्षी दलों का कहना है कि समारोह से राष्ट्रपति को दूर रखकर ‘अशोभनीय कृत्य’ किया गया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved