मुरैना। साहब, मुझे मेरी पत्नी की अत्याचारों से बचाओ। बिना बात के झगड़ती है। बुरी तरह मेरे से मारपीट करती है। उसका दिमागी संतुलन इतना खराब है कि दांतों से मेरे गुप्तांग (प्राइवेट पार्ट) तक को काट खाया। झूठे केस (Case) में फंसाने की धमकी देती है। मंगलवार को जनसुनवाई में मुरैना एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान (Morena SP Shailendra Singh Chouhan) के पास यह शिकायत जौरा तहसील के उम्मेदगढ़ बांसी गांव का एक पति लेकर पहुंचा है।
24 जून 2018 को हुई थी युवक की शादी
25 साल के युवक ने शिकायत करते हुए बताया कि उसकी शादी 24 जून 2018 को हुई थी। शादी के कुछ महीने बाद तक उसकी पत्नी का व्यवहार सामान्य था, लेकिन बाद में उसकी पत्नी बिना बताए घर से दो से तीन-तीन दिन के लिए लापता हो जाती थी। पूछने पर वह झगड़े के लिए अमादा होती और मारपीट करने लगती।
तीन ऑपरेशन करवा चुका, लेकिन हालत सही नहीं हुई
9 अक्टूबर 2022 को पत्नी ने पति के साथ बुरी तरह मारपीट की और फिर दांतों से गुप्तांग (प्राइवेट पार्ट) काट खाई, फिर लात मार दी। वह मुरैना और ग्वालियर में तीन ऑपरेशन करवा चुका है, लेकिन उसकी हालत सही नहीं है। इसके बाद भी उसकी पत्नी लगातार विवाद कर रही है। शिकायतकर्ता के अनुसार उसके 75 साल के दादा पर भी उसकी पत्नी ने छेड़छाड़ के आरोप लगा दिए। कभी भी डायल 100 पर फोन करके पुलिस बुला लेती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved