img-fluid

गंगा दशहरा पर बन रहे ये तीन शुभ योग़, जरूर करें ये खास उपाय, 10 हजार पापों से मिलेगी मुक्ति

May 24, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। हर साल ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) का त्योहार मनाया जाता है. कहते हैं कि मां गंगा (mother ganga) का अवतरण इसी दिन धरती पर हुआ था. गंगा दशहरा पर श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगाते हैं और सुख-समृद्धि (prosperity) का वरदान पाते हैं. इस साल गंगा दशहरा 30 मई को मनाया जाएगा. संयोगवश इस दिन ज्येष्ठ माह का बड़ा मंगल (big mars) भी है. इसके अलावा, गंगा दशहरा पर तीन अत्यंत शुभ योग भी बन रहे हैं.

गंगा दशहरा 2023 मुहूर्त (Ganga Dussehra 2023 Shubh Muhurt)
ज्येष्ठ माह की दशमी तिथि 29 मई 2023 दिन सोमवार को सुबह 11 बजकर 49 मिनट से प्रारंभ होगी और इसका समापन 30 मई दिन मंगलवार को दोपहर 01 बजकर 07 मिनट पर होगा. उदया तिथि के चलते गंगा दशहरा का पर्व 30 मई को मनाया जाएगा.


गंगा दशहरा पर 3 शुभ योग (Ganga Dussehra 2023 Shubh Yog)
इस साल गंगा दशहरा पर तीन बड़े ही शुभ योग पड़ रहे हैं. गंगा दशहरा पर रवि योग, सिद्धि योग और धन योग का संयोग बन रहा है. इस दिन सुखों के प्रदाता शुक्र भी कर्क राशि में गोचर करने वाले हैं. शुक्र के कर्क राशि में आने से ही धन योग का निर्माण होने वाला है. ऐसे में गंगा दशहरा के पर्व का महत्व और बढ़ गया है.

रवि योग- गंगा दशहरा पर रवि योग पूरे दिन रहने वाला है.
सिद्धि योग- 29 मई को रात 09 बजकर 01 मिनट से लेकर 30 मई को रात 08 बजकर 55 मिनट तक रहेगा.
धन योग- शुक्र के कर्क राशि में गोचर से धन योग का निर्माण होगा.

10 हजार पापों से मुक्ति (Ganga Dussehra 2023 Upay)
ऐसी मान्यताएं हैं कि गंगा दशहरा पर गंगा में आस्था की डुबकी लगाने से 10 हजार पापों से मुक्ति मिलती है. इसमें तीन प्रकार के पापों का नाश होता है. इसमें दैहिक, वाणी और मानसिक रूप से किए गए पाप धुल जाते हैं. गंगा में स्नान करते समय स्वयं श्री नारायण द्वारा बताए गए मन्त्र-”ॐ नमो गंगायै विश्वरूपिण्यै नारायण्यै नमो नमः” का स्मरण करने से व्यक्ति को परम पुण्य की प्राप्ति होती है.

नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के आधार पर पेश की गई है हम इन पर किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते हैं.

Share:

दुनिया के सबसे अमीर अरनॉल्ट ने एक ही दिन में गंवा दिए 11.2 अरब डॉलर

Wed May 24 , 2023
वाशिंगटन (washington)। एलन मस्क (Elon Musk) को कुछ महीने पीछे छोड़कर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने LVMH के संस्थापक बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) (Bernard Arnault) का नाम आपने भी सुना ही होगा। LVMH के संस्थापक अरनॉल्ट (Bernard Arnault) के टॉप ब्रांडों में लुई वुइटन हैंडबैग, मोएट एंड चंदन शैम्पेन और क्रिश्चियन डायर गाउन शामिल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved