इंदौर: इंदौर (Indore) में एक हिंदू युवती ने फिल्म द करेल स्टोरी (The kerala Story) देखने के बाद अपने मुस्लिम दोस्त के खिलाफ शिकायत दर्ज (File a complaint) कराई है. जिसको लेकर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) का बयान सामने आया है. उन्होनें कहा है कि केरल स्टोरी की तरह लव जिहाद का मामला आए तो प्रमुखता से की जाए काउंसलिंग की जाए. वहीं पश्चिम बंगाल में ‘द केरला स्टोरी’ बैन को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि ममता दीदी एक फिल्म किस तरह से बदलाव ला सकती है, ‘द केरला स्टोरी’ इसका उदाहरण है.
बढ़ते लव जिहाद के मामलों पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि ‘द केरला स्टोरी’ को बंगाल के किसी भी सिनेमा घर में नहीं दिखाया, लेकिन आज यही फिल्म को देख इंदौर में हमारी बेटी का मन परिवर्तन हुआ और लव जिहाद के आरोपी को गिरफ्तार करवाया है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि थानों की महिला डेस्क को निर्देश दिए गए हैं. लव जिहाद से संबंधित शिकायत आने पर तुरंत कार्रवाई करें. वहीं आगे उन्होंने कहा कि केरल स्टोरी की तरह लव जिहाद का मामला आए तो प्रमुखता से काउंसलिंग की जाए.
दरअसल इंदौर में क हिंदू युवती ने एक मुस्लिम युवक के खिलाफ ब्रेनवॉश करने, शारीरिक संबंध बनाकर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने और मारपीट के आरोप लगाए हैं. युवती ने शिकायत में बताया है कि वह कोचिंग पढ़ने जाती थी. इस दौरान उसके मुस्लिम दोस्त ने हारून कॉलोनी में रहने वाले एक और मुस्लिम युवक फैजान खान से उसकी दोस्ती करा दी. आरोपी फैजान ने उसका ब्रेनवॉश कर दिया और उसे खजराना इलाके में घर दिलवा दिया. इस घर में वह उसके साथ रहने लगा. इस दौरान उसने कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए. साथ ही धर्म परिवर्तन का दबाव भी बनाने लगा.
इससे मना करने पर मकी दी कि यदि वह धर्म परिवर्तन नहीं करेगी तो उसके भाई और मां को मार डालेगा. इस धमकी से डरकर वह लंबे समय तक चुप रही और सब सहन करती रही. बढ़ते विवाद के बीच एक दिन युवती ने मूवी देखी और फैजान से धर्म परिवर्तन के लिए मना करने लगी. आखिरकार हिम्मत जुटाकर युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved