• img-fluid

    ज्येष्ठ मास के तीसरे बड़े मंगल के दिन भूलकर भी न करें ये काम, वरना हनुमान जी….

  • May 23, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। ज्येष्ठ (eldest) के महीने में पड़ने वाले मंगलवार (Tuesday) के दिन भगवान हनुमान (lord hanuman) की उपासना परम पुण्यकारी बताई गई है. पौराणिक कथा (mythology) कहती है कि ज्येष्ठ के महीने में ही त्रेतायुग में भगवान राम (lord ram) की मुलाकात वीर बजरंगी हनुमान (Bajrangi Hanuman) से हुई थी. इसलिए इस महीने के मंगलवार को बड़ा मंगल कहते हैं. मान्यता है कि इस महीने के मंगलवार को हनुमत आराधना करने से बड़ा से बड़ा संकट दूर हो जाता है. आज ज्येष्ठ माह का तीसरा बड़ा मंगल है.

    ज्येष्ठ के मंगलवार की महिमा
    ज्येष्ठ के मंगलवार को हनुमान जी की विशेष पूजा (worship) की जाती है. इस दिन हनुमान जी को तुलसी दल की माला अर्पित करने का विधान है. साथ ही हलवा पूरी या मीठी चीजों का भोग भी लगाया जाता है. इसके बाद महाबली हनुमान की स्तुति करें. निर्धनों में हलवा-पूरी और शीतल जल बांटें. ऐसा करने से मंगल सम्बन्धी हर समस्या का समाधान हो जाएगा.


    बड़े मंगल की उपासना विधि
    बड़े मंगल को व्रत रखकर हनुमान जी की पूजा अर्चना करनी चाहिए. हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. बजरंग बाण का भी पाठ करना लाभकारी होता है. हनुमान जी को लाल रंग का चोला बहुत प्रिय है. बड़े मंगल पर आप उन्हें ये अर्पित कर सकते हैं. स्नान करके हनुमान जी को रोली चंदन का तिलक लगाएं. लाल वस्त्र का दान करने पर विशेष फल प्राप्त होता है.

    बड़े मंगल पर न करें ये 4 गलतियां
    1. बड़े मंगल के दिन रुपया-पैसा उधार देने से बचना चाहिए. ऐसा कहा जाता है कि बड़े मंगल के दिन उधार में दिया धन बड़ी मुश्किल से वापस आता है. साथ ही लोगों को आर्थिक मोर्चे पर मुश्किलों को सामना करना पड़ता है.

    2. बड़े मंगलवार पर उत्तर दिशा में दिशाशूल रहने से इस दिशा में यात्रा करना अशुभ माना जाता है. इस दिन पश्चिम दिशा में यात्रा करने से भी बचना चाहिए. यदि इस दिशा में यात्रा करना बहुत ही आवश्यक है तो यात्रा पर जाने से पहले गुड़ अवश्य खाएं.

    3. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, बड़े मंगल के दिन शुक्र और शनि ग्रह से संबंधित रंग के वस्त्र पहनने से बचना चाहिए. साथ ही क्रोध करने या किसी व्यक्ति को अपशब्द भी नहीं कहने चाहिए.

    4. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, बड़े मंगल पर नमक, अंडा या मांस-मदिरा के सेवन की मनाही होती है. ऐसा करने से हनुमान जी नाराज होते हैं और जीवन में कई बाधाएं आती हैं.

    नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के आधार पर पेश की गई है हम इन पर किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते हैं.

    Share:

    केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया के साथ 'दुर्व्यवहार' पर दिल्ली पुलिस की आलोचना की

    Tue May 23 , 2023
    नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में (In Rouse Avenue Court) मनीष सिसोदिया के साथ (With Manish Sisodia) ‘दुर्व्यवहार’ करने के लिए (For ‘Misbehaving’) दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की आलोचना की (Criticized) । केजरीवाल ने आप मंत्री आतिशी द्वारा पोस्ट किए गए एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved