श्योपुर: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) से मंगलवार दोपहर चीते के एक शावक की मौत (death of a cheetah cub) हो गई है. यह शावक कूनो पार्क प्रबंधन (Kuno Park Management) की मॉनिटरिंग के दौरान बीमार मिला था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ जसवीर सिंह चौहान (PCCF Wild Life Jasveer Singh Chauhan) ने इसकी पुष्टि की है. नामीबिया (Namibia) से लाई गई मादा चीता ज्वाला (सियाया) ने बीते 24 मार्च को ही पार्क में 4 शावकों को जन्म दिया था. अब पार्क में अब कुल 17 चीते और 3 शावक बचे हैं. पिछले साल से अब तक 3 चीतों और एक शावक की मौत हो चुकी है.
पता हो कि कूनो नेशनल पार्क से बीते दो माह के अंतराल में 3 चीतों की मौत के चलते मायूसी छाई हुई थी. इसी बीच सियाया (ज्वाला) ने बीती 24 मार्च को 4 शावकों को जन्म दिया था. मदर्स डे पर चारों शावक अपनी मां संग अठखेलियां करते नजर आए थे. इन तस्वीरों ने कूनो प्रबंधन से लेकर केंद्र सरकार तक को राहत पहुंचाई. मगर अब एक शावक की मौत ने प्रबंधन को चिंता में डाल दिया है.
बता दें कि देश की धरती पर चीतों के इकलौते घर कूनो नेशनल पार्क में मदर्स डे पर सामने आए वीडियो में साफ तौर पर देखा गया कि किस तरह मादा चीता ज्वाला संग उसके 4 नन्हे शावक अठखेलियां कर रहे थे. कभी वे अपनी मां का दूध पीते नजर आ रहे थे, तो कभी आसपास चहलकदमी करते हुए दिखाई दे रहे थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved