img-fluid

ऑटो रिक्शा हड़ताल, विधायक ने दो मांगें मानीं तीसरी पर आज कलेक्टर से होगी चर्चा

May 23, 2023

अवैध बाइक टैक्सी का संचालन बंद करवाने को लेकर आज होगी बात

इन्दौर। शहर में कल ऑटोरिक्शा (Auto) चालकों ने अपनी तीन मांगों को लेकर हड़ताल करते हुए चिमनबाग मैदान पर सभा आयोजित की। इस सभा में विधायक रमेश मेंदोला पहुंचे और रिक्शा चालकों की तीन में से दो मांगें मानने पर सहमति देने के साथ ही तीसरी मांग पर आज कलेक्टर (Collector) के साथ बैठकर चर्चा करने का आश्वासन दिया। इसके तहत आज रिक्शा चालक कलेक्टर से मिलेंगे। 


उल्लेखनीय है कि भगवा ऑटोरिक्शा चालक संघ द्वारा लंबे समय से अपनी तीन मांगें प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री के सामने रखी जा रही हैं। इनमें अवैध बाइक टैक्सी का संचालन बंद करवाना, ई-रिक्शा के रूट तय करना व उसमें ओवरलोडिंग बंद करवाना और ऑटोरिक्शाओं के 2021 से पहले के ई-चालान माफ करवाना शामिल हैं। मांगें पूरी ना होने से नाराज ऑटोरिक्शा चालक संघ ने कल हड़ताल की। संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इस दौरान विधायक मेंदोला चिमनबाग पर आयोजित सभा में पहुंचे और कहा कि रिक्शा चालकों की मांगों को लेकर उनकी और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की कलेक्टर के साथ चर्चा हुई है। इसमें ई-रिक्शा के रूट तय करने और ओवरलोडिंग बंद करने के साथ ही 2021 के पहले के ई-चालान माफ करने पर कलेक्टर ने सहमति दी है, वहीं अवैध बाइक टैक्सी की एक मांग, क्योंकि यह इंदौर से संचालित नहीं हो रही हैं, इसलिए इस पर रोक लगाने के लिए क्या किया जा सकता है, इस पर चर्चा के लिए रिक्शा चालकों से बात की जाएगी। इसके लिए आज कलेक्टर ने रिक्शा चालकों से मिलने पर भी सहमति दी है। त्रिपाठी ने बताया कि विधायक द्वारा मांगें मानी जाने से रिक्शा चालकों में काफी उत्साह है और इससे रिक्शा चालकों के सामने आ रहा रोजगार का संकट दूर होगा। दूसरी ओर रिक्शा चालक महासंघ ने हड़ताल को बेमुद्दा बताते हुए इसका बहिष्कार किया और महासंघ से जुड़े रिक्शा चालकों ने रिक्शा का संचालन भी किया।

Share:

9 करोड़ में गांधी हॉल सजाया, 50 लाख रु. में किराए पर टिकाया, 18 साल में वसूली होगी तब तक धरोहर फिर हो जाएगी भंगार

Tue May 23 , 2023
अब गांधी हॉल में न प्रवचन न भजन होंगे… खान-पान से लेकर कारोबार की मंडी सजेगी इंदौर। स्मार्ट सिटी के तहत गांधी हॉल को  9 करोड़ रुपए की लागत से संवारने के साथ वहां आसपास के हिस्सों में निर्माण कार्य भी किए गए  हैं। अब गांधी हॉल को मात्र  50 लाख रु. सालाना में किराए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved