इंदौर (Indore)। कल लगातार चौथे दिन शाम को शहर में तेज हवा के साथ बारिश (Rain) हुई। दिन में धूप और शाम को हो रही बारिश के कारण दिन के तापमान में भी कमी आई है और तीखी गर्मी (scorching heat) से राहत मिली है। मौसम विभाग (weather department) की माने तो अभी तीन नए सिस्टम सक्रिय हैं, जिनसे आने वाले दिनों में भी शहर में मौसम बिगड़ा ही रहेगा और बारिश देखने को मिलेगी।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार वर्तमान में पूर्वी उत्तरप्रदेश में चक्रवाती घेरा बना हुआ है। वहीं विदर्भ से तमिलनाड़ु तक एक निम्न दबाव की द्रोणिका बनी हुई है, जिससे अरब सागर की ओर से काफी नमी आ रही है। साथ ही एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी भारत की ओर सक्रिय हो रहा है। इनके कारण दिन में धूप से मौसम में घूली नमी के कारण बादल बन रहे हैं, जो शाम को बरस रहे हैं। इन्हीं के कारण तेज हवा और बिजली भी कडक़ रही है। आने वाले कुछ दिनों तक इन सिस्टम के कारण शहर में ऐसा ही मौसम बना रहेगा। कल शाम को 0.4 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। वहीं कल दिन का अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री रहा, जो सामान्य से और परसो से 1 डिग्री कम था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved