• img-fluid

    गुजरात के भरूच में पानी पीते ही मर गए 25 ऊंट, जांच के आदेश

  • May 23, 2023

    भरूच (Bharuch)। गुजरात (Gujarat) के भरूच (Bharuch) जिले के वागरा तालुका के कच्चीपुरा गांव (Kachipura Village) के पास एक तालाब का दूषित पानी पीने से 25 ऊंटों की मौत (Camels Die) हो गई। यह घटना रविवार की बताई जा रही है।

    ग्राीमीणों का कहना है कि क्रूड ऑयल की पाइपलाइन में लीकेज से पानी में जहरीला हो गया है और इसी वजह से ऊंटो ने जैसे ही पानी पिया उनकी मौत हो गई।
    बता दें कि कच्चीपुरा 250 लोगों की आबादी और लगभग 60 घर वाला एक गांव है। गांव में मालधारी समुदाय के लोग रहते हैं। मालधारी लोग पशुपालन गतिविधियों के लिए जाने जाते हैं। ऊंटो के जरिए ही ये अपना जीवन यापन करते हैं। गांव में भी पानी की समस्या बनी हुई है और जो पानी आ रहा है वो दूषित है। ग्रामीणों का कहना है कि दूषित पानी से अक्सर लोग बीमार हो जाते हैं और कई मौतें भी हो चुकी हैं।



    1916 से ऊंट पालन का पारिवारिक पेशा कर रहे गांव के एक 67 वर्षीय निवासी रहमानभाई जाट ने बताया कि गांव पीने के पानी के संकट से जूझ रहा है। “हमें कुछ प्राइवेट सप्लायर्स से पानी के टैंकर मिल रहे थे, लेकिन यह पिछले दो महीनों से बंद है। चिलचिलाती गर्मी से राहत के लिए रविवार को ग्रामीणों ने ऊंटों को 5 किलोमीटर दूर स्थित चंचवेल झील पर ले जा रहे थे लेकिन जब रास्ते में एक तालाब के पास पहुंचने पर ऊंट एक-एक कर मरना शुरू हो गए।”
    ग्रामीणों के मुताबिक 30 ऊंटों की मौत हुई है। जिनमें से 25 के शव बरामद किए गए हैं। एक स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता मुसाभाई अली कच्छी ने बताया कि पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति के लिए सरकार से ग्रामीणों की बार-बार अपील की गई है लेकिन अबतक कोई एक्शन नहीं लिया गया है। पहले पानी के टैंकर आ रहे थे, बीते कुछ महीने से इसे भी बंद कर दिया गया है।

    वहीं अधिकारियों ने पानी के जहरीले या दूषित होने के सटीक कारण का पता लगाने जांच शुरू की है। गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (GPCB) की एक सतर्कता टीम पूरी जांच करने के लिए सोमवार को घटनास्थल पर पहुंची है। भरूच में GPCB के क्षेत्रीय अधिकारी मार्गी पटेल ने कहा कि प्रदूषक के संभावित स्रोत के रूप में आस-पास के किसी भी रासायनिक उद्योग की पहचान नहीं की जा सकती है। इलाके में क्रूड आयल पाइपलाइन के लिए ओएनजीसी कुआं है लेकिन इससे लीकेज की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। जहां ऊंटों के शव पाए गए थे, वहां से नमूने एकत्र किए गए हैं और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मौत की वजह का पता चल पाएगा।”

    Share:

    जो सिखा गए बाबूजी उस राह को मंजिल बनाएंगे... शब्दों में हर दिन उनके संस्कार नजर आएंगे...

    Tue May 23 , 2023
    बचपन के कदम… यौवन का सफर…दिन गुजरे…महीने सालों में बदले…साल दशक में तब्दील हो गए…और आज अग्निबाण अपने 46वें वर्ष का सफर तय कर 47वें वर्ष के पायदान पर पैर रख रहा है… इस सफर के अतीत में कई वसंत हैं…वसंत है तो तपन भी है…तपन है तो पतझड़ भी है…ग्रीष्म है तो तूफान भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved