• img-fluid

    दिसंबर से पहले नहीं बन पाएगा राऊ ब्रिज

  • May 23, 2023

    • अभी सर्विस रोड ही नहीं बनी, रोटरी बनेगी, फाउंटेन भी लगेगा

    इन्दौर (Indore)। तमाम बाधाओं के कारण राऊ जंक्शन पर बनाए जा रहे सिक्स लेन फ्लायओवर (six lane flyover) का काम करीब चार महीने देरी से पूरा हो सकेगा। फ्लाय ओवर निर्माण (Create a fly over) की समय सीमा अगस्त-23 में खत्म होने वाली है। अभी मध्य भाग में ट्रैफिक डायवर्शन के लिए सर्विस रोड ही नहीं बन पाई है और इसे बनने में अभी कम से कम महीनेभर का समय और लगने की संभावना है। फिलहाल मध्य भाग में बनाए गए पिलर पर दो स्लैब डालने की तैयारी हो रही है।

    नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) करीब 30 करोड़ रुपए की लागत से राऊ जंक्शन पर फ्लाय ओवर का निर्माण करवा रही है। मध्य भाग में काम तेज करने के लिए दोनों तरफ 925-925 मीटर लंबी दो सर्विस रोड बनाई जा रही है। सर्विस रोड के लिए पेड़, अतिक्रमण और बिजली के खंभे आदि हटाए जा चुके हैं, लेकिन तीन-चार खंभे अभी भी नहीं हट पाए हैं। एक जमीन मालिक कांट्रेक्टर एजेंसी को अपने संस्थान के सामने इसलिए काम नहीं करने दे रहा है, क्योंकि उसका कहना है कि उसे मुआवजा नहीं मिला है। यह समस्या भी एजेंसी के कर्ताधर्ताओं ने एनएचएआई अफसरों को बताई है। उन्होंने जल्द ही मामले का निराकरण करने की बात कही है। इधर, मानसून सीजन आने वाला है। इस वजह से भी खुदाई और जमीन के भीतर होने वाले ज्यादातर काम पहले निपटाना जरूरी हो गया है।


    सुंदर फ्लाय ओवर बनाएंगे
    एनएचएआई इंदौर के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बांजल का तर्क है कि कुछ दिक्कतों के कारण फ्लाय ओवर निर्माण का काम पिछड़ रहा है। उन्होंने माना कि फ्लाय ओवर का काम अगस्त-23 तक पूरा होना है, लेकिन मानसून सीजन के कारण इस अवधि में काम पूरा नहीं हो सकेगा। प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने यह भरोसा जरूर दिया है कि दिसंबर-23 तक इतना काम जरूर पूरा हो जाएगा कि वाहन उस पर से गुजर सकें। राऊ जंक्शन फ्लाय ओवर शहर का एंट्री पॉइंट है, इसलिए उसे खूबसूरत बनाया जाएगा। फ्लाय ओवर के नीचे सुंदर फाउंटेन लगाया जाएगा, जिसमें रंगबिरंगी एलईडी लाइट भी लगेंगी। एक सुंदर रोटरी भी बनाई जाएगी।

    Share:

    Gujarat: दो शहरों में मंदिर-मस्जिद और दरगाहों पर चलाए जा रहे बुलडोजर, लोगों में आक्रोश

    Tue May 23 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। गुजरात (Gujarat) के दो शहरों, जहां के स्थानीय निकायों पर भी बीजेपी (BJP) का शासन है, वहां मंदिर-मस्जिद और दरगाहों (Temple-Mosque and Dargahs) पर बुलडोजर (bulldozer) चलाए जा रहे हैं। मध्य गुजरात के दाहोद (Dahod) और सौराष्ट्र के जूनागढ़ शहर (Junagarh city of Saurashtra) में दो स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की वजह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved