img-fluid

उन्हेल में बैंक आफ बड़ौदा द्वारा बैंकिंग शिविर संपन्न

May 22, 2023

उन्हेल। बैंक आफ बड़ौदा शाखा उन्हेल द्वारा 21 मई रविवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खाता खोलने हेतु श्रीराम मंदिर कस्बा चौक उन्हेल पर कैंप का आयोजन किया गया था, जिसमें 80 बचत खाते खोले गए। शाखा प्रबंधक नीलम सक्सेना द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि ऐसे व्यक्ति जो बुजुर्ग, दिव्यांग, महिलाएं एवं बच्चे कोई भी व्यक्ति जो शाखा तक नहीं पहुंच पाते हैं, उन ग्राहकों के कैंप के माध्यम से खाते खोले गए व डिजिटल प्रणाली के बारे में बताया गया। इस कैंप के माध्यम से ग्राहकों को डिजिटल लोन, वाहन लोन, किसानों के लिए लोन एवं साथ ही बैंक की डिजिटल योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध कराई गई।



इस अवसर पर बैंक आफ बड़ौदा उन्हेल शाखा नीलम सक्सेना के सात बैंक स्टाफ वर्णित सुगंधी, योगेश भट्ट ,गौरव पोरवाल, वेणीराम मीणा, मनोज धानक तथा बैंक कियोस्क संचालक उपस्थित रहे। इस कैंप में नगर परिषद अध्यक्ष शांतिलाल हल्कारा, उपाध्यक्ष अखिलेश उपाध्याय एवं पार्षद गणों ने भी अपनी सहभागिता दी। इसके अलावा उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा एवं व्यापारी वर्ग से सतीश मारू, शांतिलाल जैन, द्वारकाधीश सोनी, बाबूलाल खमोरिया, दिनेश सोलंकी, शंकर पटेल एवं अन्य बी.सी. सुरेश वाक्तलिया, राहुल शर्मा, राजेश पाटीदार, कैलाश धाकड़, मनोहर आंजना, अर्जुन आंजना आदि बीसी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। शाखा प्रबंधक नीलम सक्सेना द्वारा जिन व्यक्तियों के खाते अभी भी नहीं खुले हैं उन व्यक्तियों को बैंक आकर खाता खुलवाने हेतु प्रेरित किया गया।

Share:

नागदा में हुई बारिश, उमस ने किया लोगों को परेशान

Mon May 22 , 2023
नागदा। भीषण गर्मी के बीच मौसम का मिजाज बदल गया। रविवार शाम तेज आंधी के साथ बारिश हुई। लगभग पौन घंटा रुक-रुककर पानी गिरा जिससे वातावरण में ठंडक घुल गई, लेकिन घर के अंदर उमस से लोग परेशान हो गए। पानी गिरने से पहले और बाद में तापमान में लगभग 8 डिग्री की गिरावट दर्ज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved