• img-fluid

    भारत के प्रधानमंत्री मोदी और सुनक मुक्त व्यापार समझौते पर तेजी से काम के लिए सहमत

  • May 22, 2023

    लंदन (London)। भारत (India) के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (British Prime Minister Rishi Sunak) ने महत्वाकांक्षी मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) (Free Trade Agreement (FTA)) के लिए तेजी से काम करने पर सहमति जताई है। डाउनिंग स्ट्रीट (ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का आधिकारिक निवास) ने यहां इस संबंध में बयान जारी किया है।

    डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने कहा है कि रविवार को मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए भारत और ब्रिटेन के बीच चल रही वार्ता की समीक्षा की गई। दोनों नेताओं ने जापान के हिरोशिमा में वार्ता के दौरान इस पर काम करने के लिए सहमति जताई।


    बयान में कहा गया है कि भारत के प्रधानमंत्री मोदी और सुनक हिरोशिमा में जी-7 देशों के शिखर सम्मेलन के मौके पर मिले। पिछले साल नवंबर में इंडोनेशिया में जी-20 शिखर सम्मेलन के बाद उनकी दूसरी निजी बैठक में दोनों देशों के संबंधों पर गहराई से चर्चा हुई। डाउनिंग स्ट्रीट ने संकेत दिया है कि सुनक अपनी पहली भारत यात्रा के लिए इस साल के अंत में नई दिल्ली जा सकते हैं। वह भारत में जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

    डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने कहा कि दोनों नेताओं ने ब्रिटेन और भारत के बीच गहरे संबंधों, मानवीय संबंधों, लोकतंत्र, निष्पक्ष और मुक्त व्यापार के महत्व पर विचार किया। दोनों नेताओं ने सहमति जताई कि इस महत्वाकांक्षी और पारस्परिक रूप से लाभकारी सौदे को अंतिम रूप देने के लिए तेजी से काम किया जाएगा।

    Share:

    Rs 2000 के नोट बदलते वक्त फॉर्म भरने और आईडी दिखाना जरूरी नहीं: SBI

    Mon May 22 , 2023
    -आरबीआई ने इन नोटों को बदलने के लिए 23 मई से 30 सितंबर तक का दिया है वक्त नई दिल्ली (New Delhi)। देश और सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े (largest public sector) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) (State Bank of India (SBI)) ने दो हजार रुपये के नोट बदलने (exchange two thousand rupees note) के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved