भोपाल: कर्नाटक (Karnataka) में कांग्रेस की जीत के मुख्य सूत्रधार बने डीके शिवकुमार (D K Shivakumar) की जल्द ही मध्य प्रदेश की राजनीति में एंट्री होने जा रही है. बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) और डीके शिवकुमार की जुगलबंदी होगी. मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में डीके शिवकुमार पूर्व सीएम कमलनाथ के साथ मिलकर चुनाव प्रबंधन का काम संभालेंगे. इसी सिलसिले में 24 मई को दिल्ली में कांग्रेस की बैठक होने जा रही है, जिसमें तय होगा कि मध्य प्रदेश किन नेताओं को भेजा जाएगा.
मध्य प्रदेश में छह महीने बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है. अभी हाल ही में कर्नाटक में मिली कांग्रेस को सफलता के बाद से ही कांग्रेसी उत्साहित हैं और बताया जा रहा है कि कर्नाटक का ही फार्मुला कांग्रेस मध्य प्रदेश में भी अपनाने जा रही है. विधानसभा चुनाव में देश भर के अनुभवी कांग्रेस नेताओं को मध्य प्रदेश की जिम्मेदारी दी जाएगी.
विधानसभा चुनाव को लेकर 24 मई को दिल्ली में कांग्रेस की अहम बैठक होने जा रही है. इस बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरग़े करेंगे, जबकि बैठक में राहुल गांधी भी शामिल रहेंगे. बैठक में कमलनाथ, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, अजय सिंह, कांतिलाल भूरिया सहित कई नेता शामिल होंगे.
प्रियंका गांधी 12 जून को करेंगी मध्य प्रदेश का दौरा
कांग्रेस के मीडिया विभाग को ओर मजबूती देते के उद्देश्य से 23 मई को एआईसीसी मीडिया के चेयरमैन जयराम नरेश और प्रचार विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा मध्य प्रदेश आएंगे. ये दोनों ही नेता विधानसभा चुनाव में मीडिया विभाग के पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे. मध्य प्रदेश कांग्रेस को ऊर्जा देने के उद्देश्य से 12 जून को प्रियंका गांधी भी आ रही है. प्रियंका गांधी 12 जून को जबलपुर आ रही है, जहां से वह चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगी. जबलपुर में प्रियंका गांधी का रोड शो आयोजित होगा. प्रियंका गांधी के आयोजन की तैयारियों को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने स्वयं बागडोर संभाल रखी है. प्रियंका गांधी के आयोजन की तैयारियां जारी हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved