img-fluid

दिल्ली में फिर पड़ेगी प्रचंड गर्मी, 7 राज्यों में लू करेगी परेशान, दो से तीन डिग्री बढ़ सकता है तापमान

May 21, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । दिल्ली- NCR में झुलसा देने वाली प्रचंड गर्मी (Heat Wave) का दौर जारी है। इस गर्मी के बीच बीते दिनों लोगों को धूल भरी आंधी (Dust Storm) ने काफी परेशान किया। अब मौसम विभाग (IMD) ने फिर से भयानक गर्मी की संभावना जताई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान (Weather forecast ) के मुताबिक, दिल्ली-NCR और इसके आसपास के क्षेत्र के लोगों को आने वाले दो से तीन दिन प्रचंड गर्मी झेलनी पड़ेगी। मौसम विभाग (Mausam Vibhag) ने कहा है कि 21 मई (आज) दिल्ली के तापमान (Temperature) में दो से तीन डिग्री की बढ़ोत्तरी दर्ज की जा सकती है और अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) बढ़कर 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच सकता है।

मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि शनिवार को दिल्ली-NCR (Delhi-NCR) का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री रहा। रविवार को आंशिक बादल छाए रहेंगे और हीट वेव (Heat wave) लोगों को परेशान करेगी। मौसम विभाग (Mausam Vibhag) का कहना है कि इस दौरान हवालों की गति 25 से 35 किलोमीटर प्रतिघंटे के आसपास हो सकती है।


इन राज्यों में लू करेगी परेशान
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-NCR के अलावा दक्षिणी यूपी, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, दक्षिणी हरियाणा, पश्चिमी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लू का कहर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दो से तीन दिन में इन राज्यों में गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। यहां तापमान में बढ़ोत्तरी जारी रहेगी।

यहां भारी बारिश करेगी परेशान
मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक, देश के कई राज्यों में आज भारी बारिश के आसार हैं। आईएमडी के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघायल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, विदर्भ, आंध्र प्रदेश, यमन, तेलंगाना, केरल में कुछ जगह बिजली गिरने के साथ आंधी के आसार हैं। यहां तेज हवाएं चलेंगी, जिनकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा तक हो सकती है।

कब से मिलेगी राहत
मौसम विभाग के मुताबिक, एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसका दिल्ली और उत्तरी मैदानी इलाकों में देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, 23 मई से 28 मई तक बारिश होगी, जिससे मौसम खुशनुमा बना रहेगा। मौसम विभाग ने कहा है कि ज्यादातर बारिश दोपहर बाद, शाम या रात को होने की संभावना बन रही है। इस कारण तापमान में चार से पांच डिग्री की गिरावट भी दर्ज की जा सकती है। आईएमडी के मुताबिक, अगले तीन दिनों के दौरान बंगाल की दक्षिणी खाड़ी, अंडमान सागर और निकोबार द्वीप समूह पर दक्षिण-पश्चिम मानसून आगे बढ़ सकता है।

Share:

रूसी सेना ने यूक्रेन के बखमुत शहर पर किया कब्जा! पुतिन ने सैनिकों को दी बधाई

Sun May 21 , 2023
कीव/मास्को (Kyiv/Moscow)। रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) की सेना के बीच पिछले 14 महीनों से घमासान युद्ध (Russia Ukraine war) चल रहा है. हाल के दिनों में रूसी और यूक्रेनी सेना एक-दूसरे के खिलाफ राजनीतिक लिहाज से महत्वपूर्ण बखमुत (Bakhmut) पर कब्जा करने के लिए लड़ाई चल रही थी. इसी बीच रूस ने शनिवार (20 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved