img-fluid

दूर-दराज इलाकों से आने वाली कामकाजी महिलाओं की मुसीबत दूर होगी

May 21, 2023

  • नौकरीपेशा महिलाओं के लिए प्रायवेट होस्टल की जगह सरकारी वसती गृह बनेंगे आशियाना

इन्दौर (Indore)। दूरदराज इलाकों से इंदौर आकर नौकरी (Job) कर रही महिलाओं को अब प्राइवेट होस्टलों (private hostels) के भरोसे नहीं रहना होगा। इंदौर में संचालित हो रहे वसती गृहों की सूरत बदलने जा रही है। खंडहर हो रही बिल्डिंगों को जहां संवारा जाएगा, वहीं नए होस्टल भी तैयार किए जाएंगे। चुनाव के पहले सरकार जहां महिलाओं, युवाओं और बच्चों को साधने के लिए बड़ी-बड़ी योजनाओं की घोषणाएं कर रही हैं, उसी कड़ी में अब नौकरीपेशा महिलाओं को सुव्यवस्थित, सुरक्षित आशियाना दिलाने के लिए पहल शुरू की जा रही है।


प्रदेश स्तर पर आयोजित की जा रही व्यवस्थाओं में हर जिले में संचालित हो रहे वसती गृहों की सूची तैयार की जा रही है। वहीं ऐसे शहरों की लिस्ट भी तैयार हो रही है, जहां नौकरी की संभावनाएं तो हैं, लेकिन महिलाओं के लिए व्यवस्था नहीं। सरकार ने जर्जर भवनो में चल रहे वसती गृहों का जीर्णोद्धार करने के लिए जिलों से जर्जर हो चुके वसती गृहों की जानकारी मंगाई है। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की गई है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में संचालित हो रहे सरकारी होस्टलों की सूची तैयार करे। ज्ञात हो कि संचालनालय द्वारा विभाग की कराई गई आडिट रिपोर्ट में खस्ताहाल हो चुके गृहों की दशा सामने आई थी, जिसके बाद जीर्णोद्धार का निर्णय लिया गया।

Share:

BJP का दावा, कोलकाता के थिएटर मालिकों को ‘द केरला स्टोरी’ दिखाने पर मिली धमकी

Sun May 21 , 2023
कोलकाता (Kolkata)। भाजपा IT सेल के प्रमुख अमित मालवीय (Amit Malviya) ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal CM Mamata Banerjee) पर सुप्रीम कोर्ट (SC) के आदेश का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट (SC) द्वारा राज्य में ‘द केरल स्टोरी (The Kerala Story)’ से प्रतिबंध हटाने के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved