img-fluid

रेलवे के सी केबिन के पास गोडाऊन में आग, 10 लाख के रबर पेड्स जले

May 20, 2023

  • आज सुबह 9 बजे आग बुझाई गई-4 गाडिय़ों ने पहुँचकर आग पर काबू पाया-5 हजार पेड्स रखे थे गोडाऊन में

उज्जैन। आज सुबह 6 बजे के करीब मक्सी रोड पर पुल के पास रेलवे के सी केबिन स्थित गोडाऊन में एकाएक आग लग गई और कुछ देर में ही आग ने बड़ा रूप से ले लिया। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाडिय़ाँ पहुंच गई थीं और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया लेकिन इस घटना में 10 लाख से अधिक का नुकसान हो गया है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। उज्जैन से मक्सी जाने वाली रेलवे पटरी पर पुल के समीप सी केबिन बना हुआ है। इसी के पास रेलवे का सामान रखने का एक गोडाऊन स्थित है। आज सुबह इस गोडाऊन के पास में ही कुछ लोग कचरा जला रहे थे। इस कचरे से उड़ी चिंगारी गोडाऊन में पहुँच गई और कुछ देर में आग ने बड़ा रूप से ले लिया और गोडाऊन में रखा पूरा सामान जल गया। गोडाउन में रबर के पेड रखे हुए थे जिन्हें पटरी के नीचे सस्पेंशन के लिए लगाया जाता है। बताया जा रहा है कि यहाँ करीब 5 हजार पेड रखे हुए थे जिनकी कीमत 10 लाख रुपये बताई गई।


आग लगने से यह पेड पूरी तरह जलकर खाक हो गए। आग लगती देख मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और घटना के समय वहां से गुजरने वाली ट्रेनों को रोका गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर जीआरपी थाना पुलिस सहित रेलवे के अधिकारी पहुँच गए थे और दमकल की चार गाडिय़ाँ मौके पर पहुंच गई थी। काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बताया जा रहा है कि जिस जगह सी केबिन वहाँ हमेशा सुनसान रहता है और असामाजिक लोग और आसपास की बस्ती के लोग यहां घूमते रहते हैं। जब गोडाऊन में धुआ उठा तो आसपास के लोगों को मालूम पड़ा। उन्होंने करीब 2 घंटे बाद सूचना दी और 9 बजे के बाद आग बुझाई जा सकी। आग लगने का कारण लोगों द्वारा कचरा जलाए जाने का सामने आया है जिससे उठी चिंगारी ने गोदाम में पहुँचकर भीषण रूप से ले लिया। जीआरपी पुलिस कचरा जलाने वालों की तलाश कर रही है।

Share:

22 मई को मनाई जाएगी महाराणा प्रताप की जयंती

Sat May 20 , 2023
वाहन रैली निक ाली गई, स्थान-स्थान पर हुआ स्वागत उज्जैन । महाराणा प्रताप जयंती के पूर्व अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में महाराणा प्रताप प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वाहन रैली निकाली गई। 22 मई को महाराणा प्रताप की जयंती समाजजन द्वारा मनाई जाएगी। चामुंडा माता चौराहा से दो पहिया वाहन रैली आरंभ हुई जो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved