प्राधिकरण बोर्ड ने 27 मंजिला प्रोजेक्ट की ड्राइंग-डिजाइन की फाइनल, 509 करोड़ अनुमानित लागत, तीन मंजिलों पर रहेगा शॉपिंग मॉल – अब डीपीआर तैयार कर जल्द बुलाएंगे टेंडर
इंदौर। प्राधिकरण द्वारा सुपर कॉरिडोर (Super Corridore) पर चिन्हित की गई 22 एकड़ जमीन (Land) पर स्टार्टअप पार्क (Start Up Park) बनाया जाना है। पिछले दिनों इसकी तीन ड्राइंग और डिजाइन तैयार कर जनप्रतिनिधियों-अफसरों और स्टार्टअप तथा आईटी कम्पनियों के प्रतिनिधियों को प्रजेंटेशन दिया गया। उसमें मिले सुझावों के आधार पर कंसल्टेंट फर्म ने संशोधन किया और अभी प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में डिजाइन नम्बर-2 को मंजूरी दी गई। 27 मंजिला यह स्टार्टअप पार्क बनाया जाएगा, जिसकी अनुमानित लागत 509 करोड़ रुपए आंकी गई है। अब इस प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार की जा रही है, ताकि जल्द ही टेंडर बुलाए जा सकें। 88 मीटर ऊंचाई इस स्टार्टअप पार्क की रहेगी, जिसमें 23 लाख स्क्वेयर फीट बिल्टअप एरिया मिलेगा। वहीं 3 बेसमेंट पार्किंग रहेगी।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की मंशा अनुरूप प्राधिकरण ने जहां 10 हजार की बैठक क्षमता वाले विशाल कन्वेंशन सेंटर के प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया, तो स्टार्टअप कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री द्वारा दिए निर्देश पर प्राधिकरण ने सुपर कॉरिडोर पर मध्यप्रदेश की सबसेे भव्य विशाल बिल्डिंग बनाने का निर्णय लिया। प्राधिकरण अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा के मुताबिक अभी हुई बोर्ड बैठक में स्टार्टअप पार्क के लिए तैयार की गई तीन ड्राइंग-डिजाइनों में से दूसरे नम्बर की डिजाइन को फाइनल किया है। उसमें भी प्राप्त सुझावों का समावेश किया गया है। उल्लेखनीय है कि स्टार्टअप पार्क के लिए बनाई गई तीनों ड्राइंग-डिजाइनों का प्रजेंटेशन पिछले दिनों प्राधिकरण सभागृह में रखा गया था, जिसमें जनप्रतिनिधियों के साथ आईटी और स्टार्टअप कम्पनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। मलेशिया और इंदौर की जॉइन्ट वेंचर कम्पनी वैरीटॉस एवं मेहता एंड एसोसिएट को कंसल्टेंसी के लिए प्राधिकरण ने चुना है और उनके द्वारा तीन मॉडल स्टार्टअप पार्क के तैयार किए गए थे। इसमें अब प्राधिकरण बोर्ड ने मॉडल-2 को संशोधन के बाद मंजूर किया है। अब कंसल्टिंग फर्म द्वारा उसकी डीपीआर तैयार की जा रही है, ताकि प्राधिकरण जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर सके। प्राधिकरण अध्यक्ष श्री चावड़ा का कहना है कि यह 27 मंजिला इमारत ना सिर्फ भव्य व आधुनिक होगी, बल्कि आईटी और स्टार्टअप कम्पनियों के लिए अत्यंत लाभदायक भी रहेगी। प्राधिकरण सीईओ आरपी अहिरवार का कहना है कि लगभग 22 एकड़ जमीन पर यह प्रोजेक्ट अमल में आएगा, जिसकी मेट्रो स्टेशन से भी सीधी कनेक्टीविटी रहेगी। तीन बेसमेंट पार्किंग की सुविधा के साथ जी प्लस-3 में शॉपिंग मॉल रहेगा। पांचवीं से दसवीं मंजिल तक स्टार्टअप और आईटी कम्पनियों के लिए 50-50 हजार स्क्वेयर फीट के विशाल फ्लोर तैयार किए जाएंगे। लगभग 23 लाख स्क्वेयर फीट से अधिक बिल्टअप एरिया मिलेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved