सान फ्रांसिस्को। ट्विटर के एक वकील ने प्रौद्योगिकी दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट पर अपनी सेवाओं से जुड़े डाटा के दुरुपयोग का आरोप लगाया है और बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी से उसका ऑडिट कराने की मांग की है। पत्र में प्राथमिक तौर पर माइक्रोसॉफ्ट पर ट्विटर के ट्वीट डाटाबेस के दुरुपयोग का आरोप है। लेकिन, यह कदम दोनों कंपनियों के बीच कानूनी जंग शुरू होने का आभास देता है।
पेन अमेरिका गाला में सम्मानित हुए रुश्दी
नौ माह पूर्व जानलेवा हमले में बाल-बाल बचे सलमान रुश्दी पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आए और उन्हें पेन शताब्दी साहस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। रुश्दी मैनहट्टन में ‘अमेरिकन म्यूजियम ऑफ नैचरल हिस्ट्री’ में न्यूयॉर्क शहर में साहित्यिक और स्वतंत्र अभिव्यक्ति संगठन ‘पेन अमेरिका’ के वार्षिक कार्यक्रम में शामिल हुए। वह इस संगठन के अध्यक्ष रह चुके हैं। कार्यक्रम में बोलते हुए रुश्दी ने कहा, आतंकवाद हमें आतंकित न करे। हिंसा हमें रोक न पाए। संघर्ष जारी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved