भोपाल। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, महाराष्ट्र प्रभारी जयभान सिंह पवैया के साथ देर रात निवास पर मंत्रणा की। सीएम से मुलाकात के लिए तोमर पवैया को अपने साथ ले गए थे।
मुख्यमंत्री के साथ हुई चर्चा पर सवाल पर करने पर पवैया का कहना है कि चुनाव की बेला है। जब राजनीति से जुड़े तीन एक लोग साथ बैठेंगे, तो स्वाभिवक है चर्चा भी राजनीति पर ही होगी। इसमें आश्चर्य की क्या बात है। भोपाल में प्रदेश कार्य समिति की बैठक के समापन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया को चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री आवास पर ले गए। तीनों के बीच लगभग पौन घंटे तक एकांत में चर्चा हुई। मुख्यमंत्री की केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पवैया से हुई चर्चा के बाद अंचल की राजनीति गरमा गई। इस मुलाकात को ग्वालियर-चंबल अंचल में सिंधिया खेमे से जोड़कर बताया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved