धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board of School Education) शनिवार 20 मई को 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित करेगा. इसको लेकर बोर्ड की तरफ से सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं. बोर्ड ने पहले आज यानी शुक्रवार को परीक्षा परिणाम घोषित करने की बात कही थी. हालांकि, पूरा परिणाम कंपाइल न होने की वजह से ऐसा नहीं हो पाया. बता दें कि 12वीं क्लास की परीक्षा 10 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च तक चली थी.
शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि शुक्रवार को परिणाम घोषित करने की तैयारी थी, लेकिन किन्हीं कारणों से अब 12वीं क्लास के परिणाम शनिवार को घोषित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षा परिणाम को निकालने के संदर्भ में तैयारियां अपने अंतिम चरण में है. उन्होंने कहा कि संबंधित औपचारिकताएं पूर्ण की जा रही है.
इससे पहले हिमाचल बोर्ड 12वीं की टर्म 2 परीक्षाएं 10 मार्च से शुरू हुई थीं एवं 30 मार्च को समाप्त हुई थीं. बोर्ड सचिव ने कहा कि 12वीं की परीक्षा में लगभग 103928 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉक्टर मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि जमा दो कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित करने के लिए तैयारियां की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि अगर कोई तकनीकी समस्या नहीं आई तो शनिवार को सुबह तकरीबन 11:00 बजे के करीब 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved