• img-fluid

    290 करोड़ के देवास नाका, सत्यसांई, आईटी पार्क सहित मूसाखेड़ी चौराहा के चार फ्लायओवरों के लिए बुलवाए टेंडर

  • May 19, 2023

    • घाटाबिल्लौद-इंडोरामा चौराहा पर भी सिक्स लेन फ्लायओवर होगा निर्मित, 200 करोड़ की सडक़ें भी बनेंगी

    इंदौर (Indore)। अभी पिछले दिनों शहर में बनने वाले एक दर्जन से अधिक फ्लायओवरों (flyovers) को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित (held an important meeting) की गई थी। उसमें हालांकि एबी रोड के एलिवेटेड कॉरिडोर पर निर्णय नहीं हो सका, लेकिन एमपीआरडीसी (MPRDC) द्वारा जो सिक्स लेन के 4 फ्लायओवर बनाए जाना है उसकी ड्राइंग-डिजाइन को मंजूरी दी गई, जिसके चलते अब लगभग 290 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले देवास नाका, सत्यसांई, आईटी पार्क, खंडवा रोड सहित मूसाखेड़ी चौराहा के इन चार फ्लायओवरों के लिए टेंडर बुला लिए हैं। इसके साथ ही तीन अन्य फ्लायओवरों का निर्माण भी एमपीआरडीसी कर रहा है, जिसमें सागर के दो ओवरब्रिजों के साथ धार के घाटा-बिल्लौद मार्ग पर इंडोरामा चौराहा पर बनने वाला फ्लायओवर भी शामिल है। इसके अलावा 200 करोड़ रुपए की कुछ महत्वपूर्ण सडक़ों के भी टेंडर बुलाए गए हैं।

    एक तरफ इंदौर विकास प्राधिकरण 11 फ्लायओवरों का निर्माण करवा रहा है, जिनमें से 4 निर्माणाधीन भी हैं, तो दूसरी तरफ एनएचआई बायपास पर चार फ्लायओवर बनवा रहा है। उसी कड़ी में मध्यप्रदेश सडक़ विकास निगम यानी एमपीअरडीसी ने भी चार शहरी फ्लायओवरों के टेंडर बुला लिए हैं। इनमें दो फ्लायओवर एबी रोड के बीआरटीएस कॉरिडोर पर बनेंगे, जिसमें पहला फ्लायओवर देवास नाका, जहां तक सिटी बस जाती है वहां सिक्स लेन का बनेगा, जिसकी लम्बाई लगभग 900 मीटर रहेगी और इसकी लागत 79 करोड़ रुपए आंकी गई है। इसी तरह दूसरा ओवरब्रिज एबी रोड पर सत्यसांई चौराहा पर बनेगा, जहां पर यातायात का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इस ओवरब्रिज की लम्बाई साढ़े 700 मीटर रहेगी, जिस पर लगभग 70 करोड़ रुपए का खर्च अनुमानित है।


    इसी तरह तीसरा ओवरब्रिज मूसाखेड़ी चौराहा पर बनाया जा रहा है, जिसकी लागत 68 करोड़ 44 लाख रुपए अनुमानित की गई है। इस ओवरब्रिज की लम्बाई 855 मीटर रहेगी। इसी तरह क्रिस्टल आईटी पार्क खंडवा रोड चौराहा पर 830 मीटर लम्बाई का सिक्स लेन ओवरब्रिज बनेगा, जिसकी अनुमानित लागत 72.12 करोड़ रुपए आंकी गई है। इस तरह इन चारों फ्लायओवरों पर लगभग 290 करोड़ रुपए खर्च होंगे। वहीं इसके साथ इंडोरामा चौराहा सहित तीन अन्य फ्लायवरों के टेंडर भी एमपीआरडीसी ने बुलवाए हैं। ये सभी टेंडर 19 जून के बाद खुलेंगे। इसके अलावा एमपीआरडीसी द्वारा 8 प्रमुख सडक़ों का निर्माण भी किया जा रहा है, जिस पर लगभग 200 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी। इन सडक़ों के निर्माण पर इन क्षेत्रों की यात्रा भी आसान होगी। इनमें शिवपुरी, टोंगरा रोड, भिंडवा-ईटवा रोड, कोसन से अटेर, पाली डिंडोरी, सुवासरा, गरोठ, बुरहानपुर, हरदा, आशापुर, गेरदगंज, सिलवानी, बतेरा सहित अन्य सडक़ों का निर्माण होगा।

    Share:

    इंदौर-भोपाल मेट्रो में होंगी ढेरों भर्तियां

    Fri May 19 , 2023
    सुपरवाइजर, ऑपरेटर, इंजीनियरों से लेकर सिग्नलिंग, टेलीकॉम सहित कई क्षेत्रों में मिलेगा सैंकड़ों को रोजगार इंदौर (Indore)। अभी प्रदेश के दो प्रमुख शहरों इंदौर और भोपाल (Indore and Bhopal) में तेजी से मेट्रो प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। इंदौर में पहले 32 किलोमीटर का एलिवेटेड और अंडरग्राउंड कॉरिडोर (elevated and underground corridor) बनेगा, जिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved