भोपाल। सूखी सेवनिया थाना इलाके में स्थित कल्याणपुर जोड़ पर आज सुबह साढ़े आठ बजे आयशर ट्रक ने बाइक सवार एमआर को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए मर्चुरी पहुंचा दिया है। मामले मेें मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया था। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर थाने पर खड़ा कर लिया है। जानकारी के अनुसार अरुण पाल पुत्र नारायण सिंह पाल (25) कनेरा गांव ईंटखेड़ी थानाक्षेत्र का रहने वाला था। वह निजी दवा कंपनी के लिए मेडिकल रिप्रजेंटेटिव (एमआर) के तौर पर काम करता था। आज सुबह आठ बजे दवा की मार्किटिंग के संबंध में घर से सीवनी मालवा जाने के लिए शाइन बाइक पर सवार होकर निकला था। बायपास के रास्ते वह सूखीसेवनिया पहुंचा।
यहां से कल्याणपुर जोड़ के नजदीक पहुंचते ही उसे पीछे से आ रहे आयशर ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना के समय अरुण के सिर में हैलमेट लगा था। इसके बाद भी उसकी दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर स्पॉट पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए रवाना किया। लोगों ने पुलिस को बताया कि आरोपी चालक टक्कर मारने के बाद में ट्रक को खड़ा कर फरार हो गया था। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाने में खड़ा कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस आरोपी चालक की गिरफ्तारी के प्रयासों में जुटी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved