img-fluid

हेलीपैड पर पंचायत मंत्री ने की सीएम की अगवानी, आत्मीय स्वागत, जिलाध्यक्ष रहे मौजूद

May 18, 2023

  • नेत्री प्रियंका ने स्वागत कर समस्याओं से कराया अवगत, विधायक के घर शोक संवेदना व्यक्त

गुना। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बुधवार अल्प प्रवास पर सांय 05:30 बजे गुना आगमन हुआ। हेलीपेड पर प्रशासन प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के द्वारा उनकी अगवानी की जाकर स्वागत सत्कार किया गया एलीफेंट पर उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे, इस दौरान भाजपा नेत्री प्रियंका मीणा पेशी के द्वारा भी सीएम से मुलाकात कर उनका आत्मीय स्वागत सत्कार किया साथ ही चाचौड़ा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के संबंध में भी उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया।


हेलीपैड से सीधे मुख्यमंत्री गुना विधायक गोपीलाल जाटव के निवास पहुंचकर उनके पुत्र के निधन के कारण शोक संवेदना व्यक्त की और परिजनों को ढांढस बंधाया। इसके पश्चात सांय 06:30 बजे भोपाल के लिए रवाना हुए। हालांकि सीएम के आगमन को लेकर प्रशासन की लगातार जोर शोर से तैयारियां चल रही थी विगत दिवस की प्रशासन व पुलिस के अफसरों ने हेलीपैड का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं थीं। सीएम के आगमन के दौरान जहां प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया भाजपा जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह सिकरवार, चाचौड़ा की भाजपा नेत्री प्रियंका मीणा पैंची व अन्य बीजेपी पार्टी के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। पुलिस प्रशासन की ओर से कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए0, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर, एडिशनल एसपी विनोद कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ प्रथम कौशिक, एसडीएम वीरेंद्र सिंह बघेल गुना शहर तहसीलदार गौरी शंकर बैरवा विभिन्न पटवारी व राजस्व अमले के अलावा एसडीओपी, सीएसपी, व विभिन्न थानों के टीआई व पुलिस के जवान तैनात रहे।

Share:

फिर बदला मौसम, आंधी-तूफान के बाद हुई झमाझम

Thu May 18 , 2023
फिर मौसम बदला आधे घंटे हवा आंधी के साथ बारिश, बार-बार शहर की बिजली हो रही गुल आष्टा। बुधवार को दिन भर तो गर्मी और उमस रही और दोपहर में अचानक मौसम बदला ओर हवा आंधी के साथ बारिश हुई। बारिश से भोपाल नाके के पास लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार में दुकानों को दुकानदारों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved