चंद रोज़ पहले उज्जैन में हुए एक बाविकार एजाज़ी प्रोग्राम में मआशरे में मुख्तलिफ शोबों में उम्दा काम कर रही हस्तियों को स्टेट लेवल के अवार्ड से नवाजा गया। इसमे हिंदी ज़ुबान की तरक्की के लिए मशहूर अदीब डॉ. जवाहर कर्नावट, सरोकारी सहाफत (पत्रकारिता) के लिए दैनिक भास्कर भोपाल के ज़ाहिद मीर, दैनिक भास्कर के मशहूर कार्टूनिस्ट इस्माइल लहरी और भोपाल के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार क़मर गौस को समाज रत्न अवार्ड दिए गए। उज्जैन के मशहूर जज़्बा सोशल फाउंडेशन ने इस अवार्ड फंक्शन को मुनक़्क़ीद किया। मालूम हो कि डॉ. जवाहर कर्नावट ने हिंदी ज़बान के प्रचार प्रसार के लिए दुनिया भर में कोशिशें की हैं।
वहीं ज़ाहिद मीर अपनी सरोकारी सहाफत के लिए जाने जाते हैं। मीर की खबरें आम फ़हम की तकलीफों को उजागर करती हैं। इनकी खबरों पर सरकार ध्यान देकर कार्रवाई करती है।। वहीं इस्माइल लहरी अपने सटीक कार्टून और इलेस्ट्रेशन में बड़ा नाम है। इस अवार्ड फंक्शन में कई सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी अवार्ड दिए गए। जिनमे लावारिस लाशों के अंतिम संस्कार करने वाले अनीस मौलाना और ज़रूरतमंदों को ब्लड मुहैया कराने वाले उज्जैन के अभय सराठे को भी समाज रत्न अवार्ड दिया गया। अवार्ड फंक्शन का संचालन जज़्बा सोशल फाउंडेशन के नईम खान और समीउल्लाह खान ने किया। सरफराज कुरेशी ने शुक्रिया अदा किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved