डेस्क: वॉट्सऐप से ऑनलाइन फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. साइबर अपराधी वॉट्सऐप कॉल के जरिए लोगों को अपना शिकार बनाते हैं और उनके बैंक अकाउंट का सफाया कर देते हैं. अब सरकार ने इन स्कैमर्स पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. केंद्रीय आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने कहा कि लोगों के साथ फ्रॉड करने में इस्तेमाल होने वाले मोबाइल नंबर को बंद करने के लिए वॉट्सऐप मान गया है.
ऑनलाइन धोखाधड़ी पर लगाम लगाने के लिए सरकार और भी कदम उठा रही है. लोगों को मोबाइल चोरी और फर्जी सिम जैसी परेशानियों से छुटकारा दिलाने के लिए सरकार ने ‘संचार साथी’ पोर्टल लॉन्च किया है. इसकी लॉन्चिंग पर आईटी मिनिस्टर ने बताया कि वॉट्सऐप से फर्जीवाड़ा रोकने के लिए कंपनी ने बात हुई है. वॉट्सऐप ऐसे नंबरों को बंद करने पर सहमत हो गई है, जिनसे फ्रॉड किया जाता है.
वॉट्सऐप-टेलीग्राम के साथ बातचीत
अश्विनी वैष्णव के मुताबिक, वॉट्सऐप के अलावा टेलीग्राम जैसे दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ भी बातचीत जारी है. उन्होंने कहा कि हमने वॉट्सऐप के साथ बात की और हमने माना कि कस्टमर्स की सेफ्टी सबसे ज्यादा जरूरी है. इसलिए लोगों के साथ धोखाधड़ी में इस्तेमाल हुए नंबर को बंद किया जाना चाहिए. साइबर क्रिमिनल्स इंटरनेशनल नंबर से वॉट्सऐप कॉल करके लोगों को जाल में फंसाते हैं. जिन मोबाइल नंबरों की सर्विस बंद हो चुकी है, उनका वॉट्सऐप अकाउंट भी बंद किया जाएगा.
सरकार के साथ मिलकर स्कैमर्स पर शिकंजा
वॉट्सऐप ने भी एक स्टेटमेंट में कहा कि वो इस मामले में सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है. इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म लोगों को सेफ और सुरक्षित एक्सपीरिएंस देना चाहता है. कंपनी कोशिश करेगी कि उसके प्लेटफॉर्म का गलत इस्तेमाल ना हो. एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन, ब्लॉक, रिपोर्ट, टू-स्टेप वेरिफिकेशन जैसी सर्विस के साथ वॉट्सऐप लोगों को प्राइवेसी और सेफ्टी का ख्याल रखती है.
सरकार के अस्त्र (ASTR) ने कसी नकेल
एआई और फेशियल रिकॉग्निशन पावर्ड सॉल्यूशन (ASTR) के जरिए सरकार सिम से फर्जीवाड़ा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही ही है. आईटी मिनिस्टर के मुताबिक, ASTR यानी अस्त्र के तहत 40 लाख फ्रॉड सिम कनेक्शन का पता चला है. इनमें से 36 लाख कनेक्शन ब्लॉक हो गए, जबकि कई लाख वॉट्सऐप अकाउंट भी बंद किए गए हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved