• img-fluid

    7 संग्रहालयों का इतिहास ऑडियो गाइड के जरिए मोबाइल से सुन सकेंगे

  • May 17, 2023

    • इंदौर के लालबाग पैलेस में भी टेस्टिंग जारी, क्यूआर कोड बेस्ड मोबाइल एप तैयार करवाई

    इंदौर (Indore)। प्रदेश के 7 प्रमुख संग्रहालयों का इतिहास (history of museums) अब क्यूआर कोड स्कैन कर मोबाइल फोन पर ऑडियो फार्मेट (audio format) में सुना जा सकेगा। इसके लिए सागो ट्रेवल (sago travel) बडी यात्रा एप तैयार करवाया गया है, जिसे प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। कल इसका शुभारंभ पर्यटन, संस्कृति व धार्मिक धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर इंदौर के ही लालबाग पैलेस में करेंगी।

    भोपाल के राज्य संग्रहालय और जनजातीय संग्रहालय, इंदौर का लालबाग पैलेस, ग्वालियर का गुजरी महल पुरातत्व संग्रहालय, धुबेला का महाराज छत्रसाल संग्रहालय और उज्जैन के वेधशाला एवं त्रिवेणी संग्रहालय में पर्यटकों को हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में रोचक जानकारी मिलेगी। प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि प्रदेश की समृद्ध संस्कृति से आमजन खास कर युवाओं को जोडऩे के लिए मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड की नवीन पहल है।


    प्रदेश के 7 संग्रहालयों में क्यूआर कोड लगाए गए हैं, जिन्हें मोबाइल फोन से स्कैन करने पर ऑडियो गाइड के माध्यम से संग्रहालय की सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी। इन गंतव्यों का चयन करते वक्त ध्यान रखा गया है कि कोई गाइड प्रभावित न हो। ऐसे ही स्थान चयनित किए गए हैं, जहां गाइड की उपलब्धता नहीं है। उल्लेखनीय है कि टूरिज्म बोर्ड द्वारा सागो संस्था की मदद से कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) में पहले से ही यह तकनीक संचालित की जा रही है, साथ ही लालबाग पैलेस इंदौर में यह तकनीक टेस्टिंग मोड पर है।

    Share:

    डेढ़ हजार एकड़ के पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क का एमओयू अब 21 मई को होगा

    Wed May 17 , 2023
    मुख्यमंत्री के साथ केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल रहेंगे मौजूद, निवेश करने वाली बड़ी कम्पनियों के साथ भी प्रदेश सरकार के एमओयू होंगे साइन इंदौर (Indore)। पिछले दिनों केन्द्र सरकार (central government) के कपड़ा मंत्रालय (ministry of textiles) ने देशभर में बनने वाले 7 पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क (Textile Park) मंजूर किए, जिनमें एक पार्क […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved