बेंगलुरु। कर्नाक (Karnatka) में कांग्रेस (Congress) को जनता ने बहुमत दे दिया, लेकिन कांग्रेस अभी तक वहां सीएम फेस नहीं दे सकी है। हमेशा की तरह आपसी खींचतान में उलझी कांग्रेस के लिए इस बार भी कुर्सी का किस्सा उलझन का कारण बना हुआ। कार्नाटक में सिद्धारमैया या डीके किसे सीएम (CM) बनाया जाए इसे लेकर बेंगलुरु से दिल्ली तक राजतनीतिक हलको में चर्चा जारी है। मीडिया भी कभी सिद्धारमैया तो कभी डीके का पलड़ा भारी बता रहा है। भले राजनीति की पिच पर सिद्धारमैया डीके से आगे हो, लेकिन कमाई के मामले में डीके के आगे सिद्धारमैया फीके नजर आते हैं। हम ऐसा इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि दोनो नेताओं की कमाई के जो आंकड़े आए हैं वो डीके के पक्ष में ज्यादा है। आइए आपको बताते हैं किसके पास है ज्यादा दौलत
सिद्धारमैया के पास इतनी दौलत
राज्य के मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी पहले भी संभाल चुके सिद्धारमैया की नेटवर्थ (SIDDARAMAIAH Net Worth) की बात करें तो चुनाव आयोग में दिए गए हलफनामे के मुताबिक, उनके पास करीब 20 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है. इसमें लगभग 4 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 15 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है. चल संपत्ति की बात करें तो ये 4.71 करोड़ रुपये की है.
इसमें 7,15,000 कैश, 63,26,449 बैंक डिपॉजिट, 20,000 बॉन्डस शेयर, 4,04,000 रुपये की एलआईसी पॉलिसीज, 13 लाख रुपये की टोयोटा इनोवा कार, 50,04,250 सोने की ज्वैलरी समेत अन्य शामिल हैं. इसके अलावा सिद्धारमैया की अचल संपत्ति की कुल वैल्यू 15.65 करोड़ रुपये है. इसमें 1,15,00,000 कृषि भूमि, 3,50,00,000 गैर-कृषि भूमि, 5,00,00,000 कॉमर्शियल बिल्डिंग, 6,00,00,000 फ्लैट और घर शामिल हैं.
सबसे अमीर कांग्रेसी नेताओं में शिवकुमार
कांग्रेस के सबसे अमीर नेताओं (Richest Congress Leaders) में से एक हैं. इस बार सीएम पद की रेस में शामिल डीके शिवकुमार, सिद्धारमैया की सरकार में ऊर्जा मंत्री भी रह चुके हैं. नेटवर्थ की बात करें तो शिवकुमार (D K Shivkumar Net Worth) करीब 800 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं. चुनावी एफिडेबिट के मुताबिक, डी. के. शिवकुमार के पास करीब 8,40 करोड़ रुपये की संपत्ति है. ये आंकड़ा 2018 में चुनाव आयोग में दिए गए हलफनामे के मुताबिक है. अन्य रिपोर्ट्स की मानें तो 2023 में उनकी संपत्ति 1000 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुकी है.
कर्नाटक में सीएम पद के दावेदार शिवकुमार की कुल चल संपत्ति लगभग 101 करोड़ रुपये की है. इसमें 12,02,214 कैश, 5,41,89,306 बैंक डिपॉजिट, 5,86,48,165 बॉन्ड्स-शेयर, 21,75,000 एलआईसी पॉलिसीज, Toyota Qualis कार, 1,88,72,064 सोने के जेवर समेत करोड़ों के अन्य एसेट्स शामिल हैं. वहीं डी के शिवकुमार के पास करीब 738 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. इसमें 9,05,01,738 कृषि भूमि, 5,10,64,14,235 रुपये की गैर-कृषि भूमि, 37,67,31,146 कॉमर्शियल बिल्डिंग्स, 1,03,28,64,502 रुपये की रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी, 77,81,81,315 रुपये की अन्य अचल संपत्ति शामिल है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved