img-fluid

धीरेंद्र शास्त्री ने बताया भारत कैसे बनेगा हिन्दू राष्ट्र

May 16, 2023

पटना: पटना (Patna) में हनुमंत कथा (Hanumant Katha) सुनाने आए पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) बागेश्वर बाबा हिन्दू राष्ट्र (hindu nation) पर मुखर हैं. वह हनुमंत कथा के दौरान लगातार हिन्दू राष्ट्र की बात कह रहे हैं. पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा में लोगों की भीड़ उमर रही है. एक अनुमान के मुताबिक 13 मई से 16 मई तक के कार्यक्रम में करीब 20 लाख लोगों ने शिरकत किया. प्रचंड गर्मी होने और पारा 40 के करीब पहुंच जाने के बाद भी श्रद्धालुओं के उत्साह में कमी नहीं आई है. लोगों की अपार भीड़ को देखकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री भी भावविभोर हैं. वह लगातार यह बयान दे रहे हैं कि बिहार से हिन्दू राष्ट्र की ज्वाला जलेगी.

मंगलवार को पटना में कथा सुनाने के दौरान बाबा बागेश्वर महाराज ने कहा कि जिस दिन बिहार के 13 करोड़ लोगों में से पांच करोड़ लोग भी अपने घर के बाहर धर्म ध्वज लगाएंगे. रामचरित मानस का पाठ करेंगे. माथे पर तिलक लगाएंगे उस दिन भारत हिन्दू राष्ट्र बनने की तरफ अग्रसर हो जाएगा. उन्होंने कहा कि बिहार वाले कभी दो हाथों वाले से नहीं डरना. अगर डरना तो हजार हाथों वाले से डरना.


पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वह अपनी जान दाव पर लगाकर यहां लोगों को जागृत करने आए हैं. और जबतक लोग जागृत नहीं हो जाते हैं वह उन्हें जगाते रहेंगे. बाबा बागेश्वर ने कहा कि हिन्दू राष्ट्र बनाने का उनका संकल्प बिहार से ही पूरा होगा. बाबा ने कथा सुनने आए लोगों से कहा कि बिहार के 13 करोड़ लोगों में से अगर पांच करोड़ लोग भी नियमित रामचरित मानस का पाठ करते हैं. धर्म ध्वज लगाते हैं और माथे पर तिलक लगाकर निकलते हैं तो हिन्दु राष्ट्र बनने की शुरुआत बिहार से होगी.

इसके साथ ही बागेश्वर बाबा ने कहा कि वो रामचरित मानस पढ़ने. तिलक लगाने के लिए इसलिए नहीं कह रहे हैं कि उन्हें लोगों को धर्म में बांधना है. बल्कि वह इसलिए भी यह कह रहे हैं, क्योंकि जिस घर में राम की पूजा होती है उस घर की रक्षा स्वयं हनुमान जी करते हैं. इसके साथ ही बाबा बागेश्वर ने कहा कि अब रामचरित मानस का अपमान नहीं सहेंगे. उन्होंने मंगलवार को एकबार फिर दोहराया कि भारत में रहना है तो सीताराम कहना होगा.

Share:

अब इस मैदान पर धरना देने पर विचार कर रहे हैं पहलवान

Tue May 16 , 2023
नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) की गिरफ्तारी की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी पहलवानों (exhibition wrestlers) ने मंगलवार को संकेत दिया कि वे अपने आंदोलन को रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) ले जा सकते हैं जिससे कि इसे ‘राष्ट्रीय आंदोलन’ (National Movement) बनाया जा सके. ओलंपिक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved