डेस्क। कंगना रणौत बॉलीवुड की दमदार अभिनेत्री हैं, जो देशभर में चल रहे तमाम मुद्दों पर खुलकर बोलती हैं। कंगना ने कई ऐसे बयान दिए हैं, जिससे राजनीति में हंगामा मचा है। सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी राय मजबूती से रखने के लिए पहचानी जाने वाली कंगना ने एक बार फिर किसी मुद्दे पर बात की है। दरअसल, हाल ही में कंगना ने सोशल मीडिया पर इस बारे में बात की कि कैसे फिल्म इंडस्ट्री को ज्यादा संख्या में थिएटर्स की जरूरत है और इसके साथ ही अभिनेत्री ने यह भी बोला कि थिएटर जाना आज के समय में कैसे बहुत महंगा हो गया है।
बॉलीवुड की ‘पंगा गर्ल’ अभिनेत्री कंगना रणौत किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। बीते दिन ही कंगना रणौत की आगामी फिल्म ‘तेजस’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। अभी तक उसकी चर्चा खत्म भी नहीं हुई थी कि कंगना ने ट्वीट कर थिएटर्स का मुद्दा उठा दिया है। कंगना रणौत ने अपने ट्विटर पर एक ट्वीट साझा किया था, जिसमें लिखा था, ‘खतरनाक बॉक्स ऑफिस किसी को नहीं बख्श रहा है … कथित तौर पर पीवीआर आईनॉक्स ने क्यू4एफवाय23 में लगभग 333 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया है, जिसमें उनके पिछले साल के 107 करोड़ रुपये के नुकसान को भी जोड़ा गया है। अब वे अगले 6 महीनों में लगभग 50 कम प्रदर्शन वाले सिनेमाघरों को बंद करने की योजना बना रहे हैं !!!’
अभिनेत्री ने देश में थिएटर्स की कमी और परिवार के साथ थिएटर में जाकर फिल्म देखने की बढ़ती लागत पर अपनी चिंता व्यक्त की और लिखा, ‘हमें देश में और ज्यादा थिएटर्स खोलने की जरूरत है… हमें और ज्यादा स्क्रीन की आवश्यकता है, यह फिल्म इंडस्ट्री के लिए अच्छा नहीं है…। कहा जा रहा है कि मल्टीप्लेक्स में फिल्में देखना बहुत महंगा हो गया है, दोस्तों/परिवार के साथ जाना मतलब मिडिल क्लास की सैलरी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है …इसे कुछ काम करने की जरूरत है …।’
नेटिजन्स कंगना रणौत की इस बात से सहमत हैं कि मल्टीप्लेक्स में फिल्में देखना बहुत महंगा हो गया है और उन्होंने कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया भी दी। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘मुंबई जैसे शहर में, मूवी टिकट की कीमतें 50 रुपये से 150 रुपये होनी चाहिए। इसके अलावा, सिनेमा हॉल में स्नैक्स और खाना बहुत महंगा होता है, वे वास्तव में खाने की चीजों को बेचने के माध्यम से भी पैसा कमाना चाहते हैं! इसलिए सबसे अच्छा विकल्प बड़े स्क्रीन टीवी पर ओटीटी देखना है।’
कंगना रणौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अगली बार सर्वेश मेवाड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘तेजस’ में दिखाई देंगी। फिल्म में अंशुल चौहान और वरुण मित्रा भी हैं। रॉनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित यह फिल्म इस साल जुलाई या अगस्त में रिलीज होगी। इसके अलावा, अभिनेत्री के पास ‘इमरजेंसी’ भी है, जिसमें वह पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाती नजर आएंगी। फिल्म में अनुपम खेर, सतीश कौशिक और मिलिंद सोमन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म इसी साल रिलीज होने वाली है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved