img-fluid

MP: पहले साइकिल की चेन से घोंटा गला, फिर सिर पर पत्थर से वार…दोस्तों ने ही कर दी दोस्त की हत्‍या

May 16, 2023

जबलपुर (Jabalpur)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिवनी (Seoni) जिले में एक रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है. जिला मुख्यालय से तकरीबन 30 किमी दूर मगरकठा गांव में रविवार को तीन नाबालिगों ने अपने नाबालिग दोस्त (minor friend) की निर्मम तरीके से हत्या कर दी साइकिल की चेन से गला घोंटने के बाद आरोपियों ने अपने 12 वर्षीय दोस्त के सिर पर न केवल पत्थर से वार किया बल्कि बाद में बकरा काटने वाले धारदार चाकू से उसका गला भी काट दिया. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई.

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सिवनी जिले में पुलिस ने रविवार को दीपांशु उर्फ दीपू भारद्वाज (12 साल) की हत्या करने के आरोप में दो भाई समेत तीन नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसके बाद उन्हें किशोर न्यायालय में पेश किया गया है. सिवनी जिले के बरघाट थाने के प्रभारी प्रसन्ना शर्मा के मुताबिक तीनों नाबालिगों का किसी बात को लेकर अपने दोस्त दीपू से विवाद हो गया था. जिसके बाद उन्होंने रविवार को आदतन अपराधी की तरह क्रूर तरीके से उसकी हत्या कर दी.


धारदार चाकू से काटा से गला
पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपियों ने दीपू को मारने की योजना बनाई. उन्होंने उसे एक सुनसान जगह पर बुलाया और साइकिल की चेन से उसका गला दबा दिया. टीआई शर्मा के मुताबिक जब दीपू रोया तो उन्होंने उसके सिर पर एक बड़ा पत्थर पटक दिया. उसके बाद बकरा काटने के लिए इस्तेमाल होने वाले धारदार चाकू से उसका गला काट दिया. पड़ोस में रहने वाली एक महिला को हत्या की भनक न लग जाए, इसलिए तीनों ने उसके शव को एक पॉलिथीन बैग में भर दिया और अपने घर के पास गिट्टी के ढेर पर फेंक दिया. इसके बाद तीनों नाबालिग आरोपी फरार हो गए. बाद में महिला ने खून से सना पॉलीथिन बैग (polythene bags) देखा तो उसने पुलिस को सूचित किया.

पुलिस के सामने बोरी को जैसे ही खोला गया तो 12 साल के मासूम दीपू का खून से लथपथ शव देखकर ग्रामीण सन्न रह गए. इसके बाद सोमवार को पोस्टमॉर्टम के बाद दीपू का शव को परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया. वहीं तीनों आरोपियों को सिवनी के किशोर सुधार गृह में भेज दिया गया है.

Share:

'जम्मू-कश्मीर में द केरल स्टोरी' को लेकर आपस में भिड़े दो गुट, 5 मेडिकल छात्र हुए घायल

Tue May 16 , 2023
जम्मू-कश्मीर । ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म (The Kerala Story ) को लेकर जहां सियासी घमासान (political tussle) जारी है तो वहीं अब जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में मेडिकल छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए. जिसके बाद 5 मेडिकल छात्र घायल हो गए हैं. इसे लेकर मेडिकल के छात्रों ने प्रदर्शन किया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved