नई दिल्ली । कांग्रेस नेता (Congress Leader) बी.के. हरिप्रसाद (B.K. Hari Prasad) ने बताया कि कर्नाटक में (In Karnataka) कांग्रेस विधायक दल की बैठक में (In Congress Legislature Party Meeting) मतदान के लिए (For Voting) ”सीक्रेट बैलट” (“Secret Ballot”) का इस्तेमाल किया गया (Used) और जल्द ही मुख्यमंत्री पद पर फैसला किया जाएगा (Chief Minister’s Post will be Decided Soon) । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा नियुक्त तीनों पर्यवेक्षक अपनी आलाकमान को अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए दिल्ली लौट गए हैं।
हरिप्रसाद ने कहा, हां, कांग्रेस विधायक दल की बैठक के दौरान कर्नाटक में मतदान के लिए सीक्रेट बैलट का इस्तेमाल किया गया था और फिर खड़गे को सीएलपी नेता पर फैसला लेने के लिए अधिकृत करते हुए एक पंक्ति का प्रस्ताव पारित किया गया। उन्होंने कहा कि नए मुख्यमंत्री के चयन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए सभी पर्यवेक्षक दिल्ली जा चुके हैं।
हरिप्रसाद ने कहा, रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपी जाएगी जिसके आधार पर खड़गेजी को राज्य के भावी मुख्यमंत्री की नियुक्ति करनी होगी। खड़गे ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील शिंदे, एआईसीसी के महासचिव जितेंद्र सिंह और दीपक बावरिया को कर्नाटक के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया था।
सूत्रों के अनुसार तीनों पर्यवेक्षकों ने नवनिर्वाचित विधायकों से भी मुलाकात कर उनकी राय जानी। कर्नाटक में 224 में से 135 सीटें जीतने वाली कांग्रेस को अब पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारमैया और राज्य इकाई के प्रमुख डी.के. शिवकुमार में से मुख्यमंत्री चुनने के लिए कड़ा फैसला करना होगा।
दोनों नेताओं ने कर्नाटक में शीर्ष पद के लिए दिलचस्पी दिखाई है। तीन पर्यवेक्षकों के अलावा कर्नाटक के कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला और पार्टी महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल भी पार्टी प्रमुख से मिलने दिल्ली लौट रहे हैं। यहां तक कि राज्य में नेता प्रतिपक्ष रहे सिद्दारमैया भी सोमवार शाम राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने वाले हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved