- माता बहनों को मिलेगा 1500 रुपए प्रतिमाह नारी सम्मान योजना का लाभ
महिदपुर। म. प्र. कांग्रेस कमेटी के सदस्य रणछोड़ त्रिवेदी द्वारा निकाली जा रही महिदपुर विधानसभा परिवर्तन यात्रा का ग्राम सिपावरा पहुँचने पर स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ग्रामवासियों द्वारा डोल बाजे के साथ स्वगात किया। जहाँ से चल कर यात्रा बरखेड़ा खुर्द, कटारिया, सेमलिया, बनीखेड़ा, रसूलपुरा, निपनिया बदर, काचरिया, तारोट, सुमरखेड़ा, सनोरिया, रावतखेड़ी, पाडलिया, जोडमालक्खा, छीगरी पहुंची। परिवर्तन यात्रा में आम जनों को कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस पार्टी की ऐतिहासिक जीत की बधाई दी और कहा कि यह जीत दक्षिण भारत से होते हुए मध्यप्रदेश और राजस्थान, छत्तीसगढ़ पहुँचेगी और तीनों राज्यों में पूर्ण बहुमत की कांग्रेस की सरकार बनेगी।
इसलिए आप सब मतदाताओं से निवेदन है आने वाले विधानसभा चुनाव में महिदपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार को विजय बनाएं और प्रदेश में माननीय कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाएं ताकि कमलनाथ द्वारा वचन पत्र में किए गए वादे से आमजन के परिवार को लाभ मिले और हर किसान का 2 लाख तक का कर्ज माफ हो, हर परिवार को 100 रुपए में बिजली मिले, हर गांव में गौशालाओं का निर्माण हो सके। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मांगीलाल कुमावत, विक्रमसिंह सिसोदिया, गजराजसिंह पंवार, बालाराम परमार, कुलदीपसिंह देवड़ा, मुकेश बामनिया, मनोहरलाल परमार, जितेंद्र सिसौदिया, बाबूलाल परमार, चंदरसिंह डाबी, अंबाराम परमार, तूफान सिह तारोट पीरूलाल काचरिया, कमल सिंह चौहान धनसिह बापू आदि कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता यात्रा में उपस्थित रहे। संचालन भारत शर्मा ने किया।