रहवासियों से निगम ने मकान, दुकानों के दस्तावेज भी मंगवाए
इंदौर। रावजी बाजार थाने से लेकर सोनकर धर्मशाला तक नगर निगम 100 फीट चौड़ी सडक़ बनाने जा रहा है, ताकि यातायात की सुगमता और बढ़ सके। इसके लिए निगम ने पहले रहवासियों को नोटिस जारी किए थे, अब कल से नपती और सेंटर लाइन बिछाने की कार्रवाई शुरू होना है।
मध्य क्षेत्र की सबसे प्रमुख सडक़ होने के कारण इस मार्ग पर दोनों ओर सडक़ तक आलमारी, कूलर, पलंगपेटी, सब्जी वालों के ठेले और अन्य कई कब्जे रहते हैं, जिसके कारण अकसर जाम लगता रहता है। वहीं दूसरी ओर गाड़ी अड््डा पुल तक के लिए भी वाहन चालकों को इसी मार्ग से गुजरना पड़ता है। ऐसे में बार-बार लगने वाले जाम से निजात के लिए निगम 100 फीट चौड़ी सडक़ बनाने का प्रस्ताव पिछले दिनों मंजूर किया था। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक इस मामले में सडक़ के आसपास रहने वाले लोगों को नोटिस जारी किए गए थे। अब कल से निगम की टीम वहां नपती और सेंटर लाइन बिछाने की कार्रवाई शुरू करेगी। इसके लिए सभी रहवासियों से एक बार फिर दस्तावेज मांगे गए हैं। उक्त सडक़ पर अधिकांश मकान, दुकानों के हिस्से सडक़ के नजदीक तक बने हुए हैं और अधिकांश जगह व्यावसायिक गतिविधियां संचालित होती हैं। अधिकारियों के मुताबिक सेंटर लाइन बिछने के बाद फाइनल निशान लगाने की कार्रवाई की जाएगी। करीब 100 से ज्यादा बाधाएं सडक़ निर्माण में हंै, जिनके हिस्से हटाए जाएंगे। वहीं दूसरी ओर कल निशान लगाने की कार्रवाई के दौरान हंगामे की भी आशंका है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved