• img-fluid

    करोड़ों की सडक़ पर अटाले का बाजार

  • May 15, 2023

    • – सरवटे टू गंगवाल सडक़ के मच्छी बाजार वाले हिस्से पर अटाले से लेकर कपड़ों तक की दुकानें
    • – बियाबानी की एक लेन चालू, दूसरी लेन पर पार्किंग
    • – कई सडक़ अधूरी, जहां बनीं वहां कब्जे

    इंदौर (Indore)। पलासिया (Palasia) की आदर्श सडक़ (model road) से लेकर महू नाका से गोराकुंड (Mhow Naka to Gorakund) तक की बेहतर सडक़ के लिए जहां कई लोगों ने कुर्बानियां दीं, वहीं सरवटे टू गंगवाल सडक़ का कबाड़ा हो गया है और कई जगह सडक़ अधूरी पड़ी है और रही-सही कसर मच्छी बाजार में अटाले वालों ने पूरी कर दी। पूरी सडक़ पर कपड़ों से लेकर कई सामग्रियों का बाजार लग रहा है। वहीं बियाबानी के कई हिस्सों में सडक़ की एक लेन ही चालू है, दूसरी लेन पर वाहन पार्क रहते हैं।

    वर्ष 2016 में नगर निगम ने सरवटे टू गंववाल सडक़ का काम शुरू कराया था। यह सडक़ सरवटे बस स्टैंड से होते हुए हाथीपाला, रावजी बाजार, चंद्रभागा, गौतमपुरा, पंढरीनाथ मच्छी बाजार, कड़ावघाट, बियाबानी होते हुए गंगवाल तक बनना थी। माना जा रहा था कि इस सडक़ के बनने से जवाहर मार्ग का ट्रैफिक कम होगा और नया वैकल्पिक रास्ता वाहन चालकों को मिल जाएगा। इसकी शुरुआत जूनी इंदौर मुक्तिधाम से हुई और हाथीपाला पर जाकर समाप्त हो गई। वहीं बकाया हिस्सों में कहीं बाधक मकानों के हिस्से तो कहीं सेंंटर लाइन का विवाद भी था। मामले को लेकर कई लोग न्यायालय भी चले गए थे। बाद में इसका निराकरण होने के बावजूद निगम ने सडक़ से किनारा ही कर लिया था। कई लोगों ने अपने मकान निशान के मुताबिक तोड़ लिए थे, लेकिन क्षेत्र में सडक़ निर्माण ही नहीं शुरू किया गया।


    पांच जगह अभी भी कायम हैं बाधाएं
    इस सडक़ के लिए सभी जगह से बाधाएं हटा दी गईं, लेकिन रावला, चंद्रभागा, गौतमपुुरा, पंढरीनाथ, मच्छी बाजार के कुछ हिस्सों में अभी भी बाधाएं बची हैं, जिन्हें हटाने का मामला अफसर भूल चुके हैं। आधी सडक़ का निर्माण स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किया जाना था और आधी सडक़ नगर निगम बनाने वाला था, लेकिन विवादोंं के चलते मामला ही उलझन मेंं पड़ गया।

    सडक़ की पूरी एक लेन पर लगता है अटाला बाजार
    मच्छी बाजार पुलिस चौक के पास से कड़ावघाट तक सरवटे टू गंगवाल सडक़ के इस हिस्से में एक लेन पर रोज अटाला बाजार लगता है, जिसके कारण दूसरी लेन पर भी दोनों ओर से वाहनों का आवागमन होता है और दूसरी लेन पर कबाड़े की दुकानों का सामान सडक़ों तक रहता है, जिसके कारण वाहन चालक इस मार्ग का उपयोग ही नहीं करते। करोड़ों खर्च कर निगम ने सडक़ बनाई, जो अब अटाला बाजार लगाने के लिए काम आ रही है। वहीं दूसरी ओर बियाबानी सडक़ से गंगवाल जाने वाले मार्ग की सडक़ की एक लेन पर बड़े वाहनों की पार्किंग रहती है, जिसके कारण एक लेन में ही आवागमन होता है।

    स्मार्ट सिटी में फुटपाथ सजाए… व्यापारियों ने कब्जे जमाए
    पिछले दिनों राजबाड़ा, शिवविलास पैलेस, खजूरी बाजार, कृष्णपुरा में सडक़ बनाने के बाद स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत फुटपाथ सजाए गए थे और आकर्षक इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाई गई थीं, लेकिन अब वहां भी कब्जे हो गए हैं। बनाए गए फुटपाथों पर कई छोटे-बड़े दुकानदारों के कब्जे रहते हैं और सामग्रियां फुटपाथों पर रख दी जाती हैं। इसके कारण लोगों को फुटपाथ पर चलने की जगह नहीं मिलती है तो वह सडक़ पर चलतेे हैं। कृष्णपुरा और राजबाडा़ में फिर से पुराने हालात नजर आने लगे हैं।

    Share:

    1 जून से इंदौर-नासिक फ्लाइट

    Mon May 15 , 2023
    बढ़ता इंदौर… उड़ता इंदौर… पहली बार सीधी उड़ान… इंदौर, विकाससिंह राठौर। इंदौर (indore) से महाराष्ट्र ( maharashtra) के नासिक (nashik) के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। 1 जून से इंदौर से नासिक के बीच पहली बार सीधी उड़ान शुरू होने जा रही है। इस फ्लाइट का संचालन इंडिगो एयरलाइंस द्वारा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved