img-fluid

MP: नर्मदा नदी में डूबने से भाजपा नेता के बेटे समेत 2 लोगों की मौत

May 14, 2023

जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) के नर्मदा के दद्दा घाट (Dadda Ghat) में नर्मदा स्नान करने गए दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में भाजपा के पूर्व ग्रामीण जिला अध्यक्ष शिव पटेल (BJP’s former rural district president Shiv Patel) का बेटा अतुल भी शामिल है. दरअसल, अतुल अपने चार दोस्तों के साथ तिलवारा के दद्दा घाट में नर्मदा स्नान के लिए गया था इसी बीच अतुल का दोस्त अनुराग नर्मदा में कूद गया और डूबने लगा. डूबते हुए अनुराग को बचाने के लिए अतुल ने भी नर्मदा नदी में छलांग लगा दी.इस दौरान दोनों युवकों की डूबने से मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि, अनुराग पटेल को तैरना नहीं आता था. अपने दोस्त को डूबता हुआ देखकर अतुल ने नदी में छलांग लगाई और उसे बचाने की कोशिशों में जुटा रहा. लेकिन इसी बीच वे दोनों गहरे पानी में समा गए और दोनों की नर्मदा में ही डूबने से मौत हो गई. तिलवारा के दद्दा घाट में हुए इस दर्दनाक हादसे की खबर पाकर बड़ी तादाद में क्षेत्रीय जन पहुंचे और गोताखोरों की मदद से दोनों युवकों को तलाशने की कवायद की गई. काफी देर के बाद पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


भाजपा के पूर्व ग्रामीण जिला अध्यक्ष शिव पटेल के बेटे की नर्मदा में डूबने से मौत की खबर पाकर बड़ी तादाद में पार्टीजन मौके पर पहुंचे. बता दें कि अतुल पटेल जिला अध्यक्ष शिव पटेल का इकलौता पुत्र था जिसकी उम्र 24 साल थी. मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन, पर्यटन निगम अध्यक्ष विनोद गोंटिया ने घटना पर शोक जताया है.

Share:

CM शिवराज ने किसानों के लिए किया बड़ा ऐलान

Sun May 14 , 2023
भोपाल: मध्य प्रदेश के किसानों के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने एक और बड़ा ऐलान कर दिया है. किसानों के कर्ज का ब्याज (farmers loan interest) शिवराज सरकार (Shivraj Government) भरने जा रही है. इसके लिए आवेदन का कार्य भी शुरू करवा दिया गया है. आइए जानते हैं किसानों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved