नई दिल्ली (New Delhi) । स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस का नया मिड रेंज फोन OnePlus Nord 3 5G के जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। यह फोन वनप्लस नॉर्ड 2 का सक्सेसर होगा, जिसे जुलाई 2021 में जारी किया गया था। यह वनप्लस का सबसे पॉपुलर फोन भी है। आगामी स्मार्टफोन को पहले भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की वेबसाइट पर देखा गया था, जो इसके जल्द भारत लॉन्च होने के दावे को पुख्ता करता है। फोन की स्पेसिफिकेशन की जानकारी पहले लीक्स में भी सामने आ चुकी है। दावा है कि वनप्लस नॉर्ड 3 5जी को 15 मई से 15-20 जून के बीच लॉन्च किया जा सकता है। वहीं फोन की कीमत भारत में 30,000 और 40,000 रुपये के बीच होने की उम्मीद है।
एक नए लीक से एक और जानकारी सामने आई है। टिप्सटर मुकुल शर्मा (@stufflistings) ने दावा किया है कि इसे वनप्लस वेबसाइट की भारत वेबसाइट पर देखा गया था। यानी OnePlus Nord 3 5G को जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। टिपस्टर ने कहा कि कथित फोन के साथ OnePlus Nord Buds 2r भी लॉन्च होने की उम्मीद है।
OnePlus Nord 3 5G के संभावित फीचर्स
इस फोन को वनप्लस नॉर्ड 2 का सक्सेसर के तौर पर पेश किया जाएगा। फोन में 6.7 इंच 1.5K एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आने की संभावना है। फोन के ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 5G प्रोसेसर और 16GB तक रैम और 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज से लैस किया जा सकता है।
OnePlus Nord 3 5G के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके साथ ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम मिलेगा, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, सेकेंडरी अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर और तीसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल सेंसर फ्रंट में मिल सकता है। पहले की रिपोर्ट में कहा गया था कि फोन 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 5,000mAh की बैटरी यूनिट के साथ आएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved