• img-fluid

    ‘जूनियर धोनी’ को नहीं मिला मौका पर शागिर्द ने मचाया कोहराम, कोहली से भी अधिक खतरनाक, पंड्या से होती है तुलना

  • May 14, 2023

    नई दिल्ली: आईपीएल 2023 की बात करें, तो अब तक 59 मुकाबले खेल चुके हैं. टी20 लीग के 16वें सीजन में कुल 10 टीमें उतर रही हैं, लेकिन किसी ने अब तक प्लेऑफ में जगह नहीं बनाई है. वहीं डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. इस बीच लखनऊ सुपर जायंसट्स ने एक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया.

    यह टीम की 12 मैच में छठी जीत है और वह 13 अंक के साथ प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर पर काबिज है. वहीं हैदराबाद को 11 में से अब तक 7 मैच में हार मिल चुकी है. लखनऊ की जीत में 29 साल के प्रेरक मांकड़ ने अहम याेगदान दिया. वे हैदराबाद के खिलाफ 64 रन बनाकर नाबाद रहे. टी20 में उनका स्ट्राइक रेट विराट कोहली से भी तगड़ा है. वे तेज गेंदबाज भी करते हैं. ऐसे में कई बार उनकी तुलना हार्दिक पंड्या से भी की जाती है.

    लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत इसलिए भी अहम हैए क्योंकि कप्तान केएल राहुल चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. उनकी जगह क्रुणाल पंड्या टीम की अगुआई कर रहे हैं. इससे पहले लखनऊ को अंतिम दोनों मैच में हार मिली थी जबकि एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. घरेलू टीम सौराष्ट्र से खेलने वाले प्रेरक मांकड़ ने कप्तान जयदेव उनादकट की तुलना एमएस धोनी से की है. यानी उन्हें जूनियर धोनी कहा है. सौराष्ट्र की ओर से खेलते हुए उनादकट ने प्रेरक सहित कई खिलाड़ियों को अच्छे खेल के लिए प्रोत्साहित किया. हालांकि उनादकट को आईपीएल 2023 में खेलने का अधिक मौका नहीं मिला है.


    मेरे लिए बड़े भाई की तरह
    प्रेरक मांकड़ ने कहा कि जयदेव उनादकट की तुलना एमएस धोनी से अधिक हो सकती है, लेकिन उन्होंने सौराष्ट्र के लिए जो किया है, वैसा ही एमएस धोनी ने भारतीय टीम के लिए किया. दोनों में काफी कुछ मिलता है. जैसे युवाओं को तैयार करना, उनका समर्थन करना और उन्हें कठिन मैचों में खेलने का आत्मविश्वास देना. उन्होंने कहा कि उनादकट पुणे फ्रेंचाइजी के लिए एमएस धोनी के साथ खेल चुके हैं और जिस तरह से वह सौराष्ट्र का नेतृत्व कर रहे हैं, वह काबिलेतारीफ है. वे खिलाड़ियों की ताकत और कमजोरियों को समझते हैं. वह मेरे लिए बड़े भाई की तरह हैं. हम मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह बहुत अच्छा रिश्ता साझा करते हैं. मैं गर्व से कह सकता हूं कि वह न केवल मेरे लिए बल्कि उन सभी के लिए एक प्रेरणा हैं, जो पिछले कुछ सालों से उनके साथ जुड़े रहे हैं.

    लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा
    खुद को हार्दिक पंड्या के विकल्प को लेकर प्रेरक मांकड़ ने कहा कि मैं उस स्तर तक पहुंचने के लिए अपने खेल पर काम कर रहा हूं. मुझे अपनी टीम और घरेलू दोनों टीमों के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा. इसके बाद ही कह सकता हूं कि मैं भारतीय टीम के लिए तैयार हूं. उन्होंने पिछले 5 साल में अपनी बल्लेबाजी में बदलाव को लेकर कहा कि बेशक फिनिशर के लिए पावर हिटिंग मुख्य आकर्षण है.

    मैं कहना चाहता हूं कि मैं पावर हिटर नहीं हूं, लेकिन मैं एक ऐसा खिलाड़ी हूं, जो मैदान में खेलना चाहता है और जरूरत पड़ने पर ताकत का इस्तेमाल भी करता है. मेरे पास वह पावर है, लेकिन मैंने सिर्फ गेंदबाजों के दिमाग को पढ़ने और मैदान पर खेलने की कोशिश की है.

    प्रेकर मांकड़ के टी20 करियर की बात करें तो वे अब तक 44 मैच की 39 पारियों में 32 की औसत से 941 रन बना चुके हैं. उनका स्ट्राइक रेट 143 का है. वहीं विराट कोहली का ओवरऑल टी20 का स्ट्राइक रेट 133 है. प्रेरण ने टी20 में अब तक 8 अर्धशतक ठोका है. 72 रन उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी है. बतौर तेज गेंदबाज वे 22 विकेट भी ले चुके हैं. 48 रन देकर 4 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है.

    Share:

    21 साल की उम्र में यह युवक कर चुका है तीन अविष्कार, 'हार्न बैन' की PM मोदी ने की सराहना

    Sun May 14 , 2023
    जैसलमेर: पश्चिमी राजस्थान का सरहदी जिला शिक्षा के क्षेत्र में भले ही पिछ़ड़ा है. लेकिन यहां भी प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. ऐसी ही एक प्रतिभा है जैसलमेर का रविंद्र. रविंद्र की उम्र सिर्फ 21 साल है. लेकिन इस छोटी सी उम्र में रविंद्र ने तीन आविष्कार का पेटेंट अपने नाम करवा लिया है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved