• img-fluid

    इंदौर में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे और शेख अलीम भिड़े, दोनों नेताओं के बीच छिड़ी बहस

  • May 13, 2023

    इंदौर। आज महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा स्वच्छता को लेकर एक मीटिंग एआईसीटीएसएल केंपस में बुलाई गई थी, जहां पार्षद फौजीया अलीम के पति शेख अलीम भी पहुंच गए और सफाई के अलावा दूसरी समस्याओं पर चर्चा करने लगे। इस पर नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने कहा कि वह किस हैसियत से मीटिंग में आए हैं?आज मीटिंग सफाई की होना है। अगर कोई समस्या है तो मुझे बताएं। उसको बाद में रख देंगे। इस पर दोनों में आपस में बहस हो गई और दोनों ही बाहर आकर फिर भिड़ गए। दूसरे कांग्रेसियों ने बीच-बचाव किया और उन्हें अलग अलग किया। चौकसे का कहना था कि हम एक सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाना चाहते हैं और शहर केसे स्वच्छता में नंबर वन है, उसको लेकर आज चर्चा हो रही थी लेकिन अलीम अपने वार्ड की समस्याओं को लेकर बात कर रहे थे। मैंने उनसे कहा कि वह समस्या बाद में भी बता सकते हैं, लेकिन उन्होंने बात नहीं सुनी। नियमानुसार तो उन्हें बैठक में ही नहीं आना चाहिए था। हालांकि वहां कैंपस में दूसरे पार्षद पति भी मौजूद थे।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

    Share:

    बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं 2 लाख 65 हजार से अधिक श्रद्धालु

    Sat May 13 , 2023
    रुद्रप्रयाग । केदारनाथ धाम की यात्रा में (In the Journey of Kedarnath Dham) 2 लाख 65 हजार से अधिक श्रद्धालु (More than 2 lakh 65 Thousand Devotees) बाबा केदार (Baba Kedar) के दर्शन कर चुके हैं (Have Visited)। 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोले गए थे। जिसके बाद से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved