• img-fluid

    MP : विधायक ने मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर चुनाव आयोग और कलेक्टर से की जांच की मांग

  • May 13, 2023

    आगर मालवा (Agar Malwa) । मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के आगर मालवा जिले (Agar Malwa District) के आगर से कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े (Congress MLA Vipin Wankhede) ने मतदाता सूची (voter list) में बड़ी गड़बड़ी का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि विधानसभा की मतदाता सूची में 3437 मतदाता अमान्य है जिनके नाम सूची से हटाए जाने चाहिए। विधायक वानखेड़े ने इस मामले में मध्यप्रदेश चुनाव आयोग और कलेक्टर को शिकायत कर मांग की है कि इसकी विस्तृत जांच कराई जाए।


    बात दें कि 5 जनवरी 2023 को मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया था, जिसके बाद विधायक ने अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से बूथ स्तर पर इसकी जांच करवाई। जांच में 1365 मतदाता ऐसे पाए गए जिनकी मृत्यु हो चुकी है। 1719 मतदाता पलायन कर चुके हैं वहीं 129 नाम रिपीट किये गए एवं 224 नाम फर्जी है।

    विधायक का कहना है कि यह गड़बड़ी सिर्फ एक विधानसभा क्षेत्र की सामने आई है। पूरे मध्यप्रदेश में इस तरह की गड़बड़ी हो सकती है, यह गड़बड़ी प्रशासन की सत्ता की तरफ झुकाव को प्रदर्शित करती है, इसकी जांच कर अमान्य मतदाताओं के नाम हटाकर दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाना चाहिए।

    Share:

    इंदौर में नकली दवा बना रही थी हैदराबाद की कंपनी, पुलिस ने छापेमारी कर जबत की 25 लाख की दवा

    Sat May 13 , 2023
    इंदौर (Indore)। एक ही नाम से दो दवाएं मार्केट में खुले आम बिक रही है, लेकिन औषधि विभाग (medicine department) उनकी बिक्री रोकने में नाकाम है। नकली दवा (counterfeit medicine) बनाकर मार्केट में बेचने वाली कंपनी पर लसुडि़या पुलिस ने छापा मारकर 25 लाख रुपये कीमत की दवा जब्त की है। इंदौर की कंपनी के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved