शहडोल (Shahdol)। मध्यप्रदेश के शहडोल (Shahdol) जिले के जयसिंहनगर (Jaisinghnagar) के ग्राम कुबरा में एक दिल दहला देने वाली घटना देखने को मिली जहां शुक्रवार को 10 वर्षीय बालक अनिल कोल (Anil Cole) के आंख के पास लोहे का नुकीला सरिया (steel spike) घुस गया था। फिर क्या पीड़ित बालक और उसके परिजन हाथ में सरिया पकड़कर 50 किलोमीटर का ऑटो से सफर तय कर जिला चिकित्सालय पहुंचा था। जैसे ही बालक जिला चिकित्सांलय के ओपीडी में पहुंचा जिसे सभी ने बालक की हालत को देखकर दंग रह गए। डॉक्टरों के काफी प्रयास के बाद भी नुकीला सरिया ओपीडी में नहीं निकाला जा सका।
परिजनों ने जिला चिकित्सांलय के सिविल सर्जन से आग्रह किया। जिस पर तत्काल ऑपरेशन थिएटर में ऑपरेशन कर नुकीला सरिया निकालने के निर्देश दिए। ड्यूटी पर तैनात डॉ अपूर्व पांडे, धनंजय चतुर्वेदी ने 20 मिनट के सफल ऑपरेशन के बाद बालक के चेहरे से नुकीला सरिया निकाल लिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved