इंदौर। गांव में छोटी छोटी बातों को लेकर माता-पिता द्वारा लगाई जाने वाली फटकार से परेशान होकर मनावर से भागकर इंदौर आए दो किशोरों को कल रात पुलिस राजेंद्रनगर ने पकड़ कर उनके परिजनों के हवाले किया। इनके पास नकद राशि भी मिली है। राजेंद्र नगर थाना प्रभारी सतीश पटेल ने बताया कि खबर मिली थी कि इंदौर की ओर आ रही बस में दो किशोर सवार है, जो घर से भागे हुए लग रहे हैं। राजेंद्रनगर में बस रुकवा कर तलाशी ली तो उसमें दो किशोर बैठे हुए थे, पूछताछ में उन्होंने बताया कि माता-पिता डांटते हैं और उन्होंने इंदौर के बारे में काफी कुछ सुन रखा था और यहां की चकाचौंध से वे प्रभावित थे, इसलिए घर से भाग निकले। आज उनके परिजन इंदौर पहुंचे जिन्हें उन्हें सौंप दिया गया । यह आपस में चचेरे भाई हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved