• img-fluid

    सीबीएसई की 10वीं बोर्ड परीक्षा में 94.25 प्रतिशत लड़कियां और 92.27 फीसदी लड़के पास हुए

  • May 12, 2023


    नई दिल्ली । सीबीएसई की 10वीं बोर्ड परीक्षा में (In CBSE 10th Board Exam) 94.25 प्रतिशत लड़कियां (94.25 Percent Girls) और 92.27 फीसदी लड़के (92.27 Percent Boys) पास हुए (Passed) । वहीं यदि ट्रांसजेंडर विद्यार्थियों की बात की जाए तो 90 प्रतिशत ट्रांसजेंडर विद्यार्थी सीबीएसई की 10वीं बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं।


    दसवीं बोर्ड परीक्षा में कुल 93.12 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। इनमें से 2 प्रतिशत विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। गौरतलब है कि दसवीं बोर्ड परीक्षा, देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक है। इस परीक्षा में 21 लाख 65 हजार 805 छात्र शामिल हुए थे। इनमें से 20 लाख 16 हजार 779 छात्र पास हुए हैं।
    सीबीएसई बोर्ड के मुताबिक दसवीं कक्षा के रिजल्ट में भी त्रिवेंद्रम रीजन देश भर में अव्वल रहा है। त्रिवेंद्रम रीजन के 99.91 प्रतिशत छात्र 10वीं की बोर्ड परीक्षा में पास हुए हैं। दूसरे नंबर पर 99.18 प्रतिशत के साथ बेंगलुरु है। तीसरे स्थान पर 99.14 पास प्रतिशत के साथ चेन्नई है।

    इससे पहले 12 मई को ही सीबीएसई ने 12वीं का बोर्ड रिज्लट भी जारी किया। पूरे देश के औसत पास प्रतिशत की बात की जाए तो सीबीएसई ने बताया कि इस वर्ष 12वीं बोर्ड में कुल 87.33 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। 12वीं बोर्ड में भी त्रिवेंद्रम रीजन देश भर में अव्वल रहा है। गौरतलब है कि देश भर में 16 लाख से अधिक छात्रों ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड के लिए अपना पंजीकरण करवाया था।

    सीबीएसई बोर्ड के मुताबिक 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 1,95,799 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। यानी करीब 9 प्रतिशत छात्र ऐसे हैं जो कि 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल करने में कामयाब रहे। वहीं करीब 2 प्रतिशत यानी कि 44,297 छात्र ऐसे हैं जिन्होंने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं।

    वहीं चिल्ड्रन विद स्पेशल नीड की श्रेणी में आने वाले 278 विद्यार्थियों ने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए हैं। वहीं इसी श्रेणी से आने वाले 58 छात्र ऐसे हैं, जिन्होंने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। इस श्रेणी में कुल 7154 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे इनमें से 6627 यानी कि 92.63 परसेंट छात्र दसवीं बोर्ड परीक्षा में पास हुए हैं।

    सीबीएसई बोर्ड के मुताबिक इस वर्ष 1 लाख 34 हजार 774 विद्यार्थियों ने कंपार्टमेंट की परीक्षा पास की है। 10वीं व 12वीं कक्षा के रिजल्ट से पहले ही सीबीएसई छह अंकों का डिजीलॉकर सिक्योरिटी पिन जारी कर चुका है। इसके माध्यम से डिजीलॉकर से विद्यार्थी अपनी मार्क्‍सशीट (अंकतालिका) व माइग्रेशन सर्टिफिकेट ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। सीबीएसई ने संबंधित सभी स्कूलों को एक सकुर्लर जारी कर डिजीलॉकर के लिए सिक्योरिटी पिन जारी किया था।

    सीबीएसई द्वारा रिजल्ट जारी करने के बाद विद्यार्थी डिजीलॉकर पर अपनी मार्कशीट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड का कहना है कि पिन के माध्यम से किसी भी स्तर पर गड़बड़ी की गुजांइश नहीं रहेगी। दरअसल पिछले वर्ष से सीबीएसई बोर्ड ने विद्यार्थियों के महत्वपूर्ण डाटा को सुरक्षित बनाए रखने के लिए डिजीलॉकर के लिए छह अंकों के सिक्योरिटी पिन की व्यवस्था को शुरू किया है।

    Share:

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉजीर्वा से जापान में मुलाकात की

    Fri May 12 , 2023
    नई दिल्ली । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitaraman) ने शुक्रवार को जापान में (In Japan)अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रबंध निदेशक (IMF Managing Director) क्रिस्टालिना जॉर्जीवा (Kristalina Georgieva) से मुलाकात की (Met) । वह जापान के दो दिवसीय दौरे पर जी7 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों (एफएमसीबीजी) की बैठक में शामिल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved